डीएनए हिंदी: राजस्थान में करौली की घटना के बाद जयपुर (Jaipur) जिला प्रशासन ने शनिवार को सीआरपीसी की धारा 144 को 9 मई तक के लिए लागू कर दिया है. इसके साथ ही पूरे ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बिना पूर्व अनुमति के भीड़, विरोध, सभा और जुलूस के जमावड़े पर रोक लगा दी गई है. धारा 144 लागू करने का फैसला 2 अप्रैल को करौली दंगों के मद्देनजर लिया गया है. 

कलेक्टर ने दिया आदेश 
प्रशासन ने 9 अप्रैल को एक आदेश में कहा, बिना अनुमति के किए जा रहे सामूहिक समारोहों, सभाओं, जुलूसों और विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए कानून-व्यवस्था की गड़बड़ी और भीड़ से यातायात बिगड़ने की संभावना है. सार्वजनिक शांति भंग होने और सामाजिक सौहार्द पर भी प्रभाव पड़ने की आशंका हो सकती है. ऐसी स्थिति में सामाजिक सद्भाव और सार्वजनिक शांति बनाए रखने के लिए तत्काल कार्रवाई आवश्यक है. 

Karauli में जज्बा दिखाने वाले कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा होंगे प्रमोट, CM Gehlot ने दी बधाई 

विवाह समारोह, शोक आदेश से बाहर 
इसके अलावा विवाह समारोहों के आयोजन, शोक को आदेशों का पालन करने से बाहर रखा जाएगा. उन्होंने अपने आदेश में आगे कहा कि आवश्यक शर्तों का पालन करते हुए पुलिस अधिकारियों की पूर्व अनुमति से ही इस तरह के किसी भी सामूहिक सभा, विरोध, सभा और जुलूस का आयोजन किया जाना चाहिए. 

इसके साथ ही किसी भी व्यक्ति को सार्वजनिक स्थान पर कोई हथियार या हथियार ले जाते हुए पाया जाएगा तो कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने कहा, सार्वजनिक स्थानों पर विस्फोटकों को रखना और उनका प्रदर्शन प्रतिबंधित होगा. प्रशासन ने किसी भी तरह की आपत्तिजनक नारेबाजी और गायन या इसी तरह की गतिविधियों के प्रदर्शन पर भी रोक लगा दी है. 

राजस्थान के Karauli में बाइक रैली पर पथराव के बाद तनाव, प्रशासन ने लगाया कर्फ्यू, इंटरनेट किया बंद 

डीजे, लाउडस्पीकर पर पाबंदी
आदेश के अनुसार कोई भी व्यक्ति या उसका समूह या प्रतिनिधि बिना अनुमति के किसी भी तरह के धार्मिक या अन्य समारोह में डीजे का इस्तेमाल नहीं करेगा. ध्वनि प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए सभी सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों का उपयोग प्रतिबंधित है. सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक इसे करने के लिए पूर्व अनुमति लेनी होगी. 

9 मई तक प्रभावी
किसी भी समूह, संगठन या व्यक्ति को सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी सामग्री या सामग्री का प्रचार नहीं किया जाएगा. फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, व्हाट्सएप, सामाजिक, सांस्कृतिक या धार्मिक भावनाओं को आहत करने या सांप्रदायिक हिंसा को भड़काने की संभावना है. उन्होंने आगे कहा, यदि कोई व्यक्ति उपरोक्त निषेधाज्ञा का उल्लंघन करता है तो उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मुकदमा चलाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि यह आदेश 9 अप्रैल से 9 मई, 2022 की मध्यरात्रि तक प्रभावी रहेगा. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
rajasthan Jaipur Section 144 implemented till 9 May, imposed these restrictions
Short Title
Jaipur में 9 मई तक धारा 144 लागू, प्रशासन ने लगाए ये प्रतिबंध 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
करौली की घटना के बाद यह फैसला लिया गया है.
Caption

करौली की घटना के बाद यह फैसला लिया गया है. 

Date updated
Date published
Home Title

Jaipur में 9 मई तक धारा 144 लागू, प्रशासन ने लगाए ये प्रतिबंध