डीएनए हिंदी: Rajasthan Exit Poll Election Results 2023 Updates- राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब तक का रिकॉर्ड रहा है कि जनता ने कभी भी एक दल को सत्ता दोहराने का अवसर नहीं दिया है. इस बार कांग्रेस के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह रिकॉर्ड टूटने का दावा किया है. उनका दावा है कि कांग्रेस लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है. उधर, आखिरी समय में चुनाव में सक्रिय हुईं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी भाजपा की जीत का दावा किया है. अब तक सामने आए एग्जिट पोल में राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस बराबरी पर दिख रही हैं यानी जीत का पलड़ा किसी की भी तरफ झुक सकता है.
Updates-
राजस्थान सरकार के मंत्री बोले- भाजपा की 'फर्जी' सरकार बना रही एग्जिट पोल में माहौल
राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप खाचरियावास ने विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल को नकार दिया है. एग्जिट पोल में भाजपा को बढ़त मिलने की संभावनाओं को उन्होंने फर्जी बताया है. खाचरियावास ने कहा, मैंने अलग-अलग सर्वे देखा तो उसमें कांग्रेस आगे है. मैं लोगों को समझा रहा था कि भाजपा 'फर्जी' की सरकार है, ये लोग माहौल बना रहे हैं. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बना रही है.
CNX के सर्वे में कांग्रेस की सरकार बरकरार
राजस्थान में CNX के सर्वे में कांग्रेस दोबारा सरकार बनाने का रिकॉर्ड तोड़ती दिख रही है. कांग्रेस को इस सर्वे में 94-104 सीट, जबकि भाजपा को 80-90 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है. अन्य के खाते में 14-18 सीट आ सकती हैं.
Axis My India भी दिखा रहा बराबर मुकाबला
Axis My India के सर्वे में भी राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के बीच बराबरी की टक्कर ही दिख रही है. हालांकि इस सर्वे में सत्ताधारी कांग्रेस को 86 से 106 सीट मिलने की संभावना जताई गई है, जबकि भाजपा को 80 से 100 सीट मिलती दिख रही हैं. अन्य को 9 से 18 सीट मिलने के आसार हैं.
राजस्थान में एग्जिट पोल में दिखा बीजेपी-कांग्रेस के बीच महासंग्राम, क्या राजस्थान में बदलेगा हर बार नई सरकार आने का ट्रेंड?
— DNA Hindi (@DnaHindi) November 30, 2023
पढ़ें पूरी खबर: https://t.co/iMkgJnoGFY#ExitPolls #RajasthanAssemblyElection2023 #RajasthanElections2023 #Congress #BJP #AssemblyElection2023 pic.twitter.com/zrnt3Hhqpd
Poll Strat के सर्वे में भाजपा है आगे
Poll Strat के सर्वे में भाजपा ने राजस्थान में कांग्रेस पर बढ़त बना रखी है. भाजपा को 100 से 110 सीट मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस के खाते में 90 से 100 सीटों की संभावना दिख रही है. अन्य को 5 से 15 सीट मिल सकती हैं.
C-Voter का सर्वे एकतरफा भाजपा के पक्ष में
C-Voter के सर्वे में भी भाजपा को ही जनसमर्थन मिलता दिखा है. भाजपा को जहां 94 से 114 सीट मिल सकती हैं, वहीं कांग्रेस इस सर्वे के हिसाब से 71 से 91 सीट पर सिमट सकती है. अन्य दलों को 9 से 19 सीटों पर जीत के दर्शन हो सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Rajasthan Exit Poll Results 2023: राजपूताने में भाजपा के पक्ष में दिख रही हल्की बढ़त, कांग्रेस भी ज्यादा पीछे नहीं