डीएनए हिंदी: राजस्थान कांग्रेस में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच जारी सियासी जंग थमती नजर आ नहीं आ रही है. पार्टी के दिग्गज नेताओं का साथ भले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मिल गया हो लेकिन सचिन पायलट हार नहीं मानने के मूड में हैं. सचिन पायलट ने अपने समर्थकों को साफ संदेश दिया है कि अपने संकल्प पर अडिग रहना है, किसी भी हाल में अपनी मांग से डिगना नहीं है. 

जयपुर के पास शाहपुरा खोरी गांव में सीताराम यज्ञ चल रहा है. सचिन पायलट इस यज्ञ में पहुंचे और लोगों से कहा कि सच की राह में मुश्किलें आएंगी लेकिन हमें साथ चलना है. उन्होंने इशारे-इशारे में गहलोत सरकार की जमकर आलोचना की.

सचिन पायलट ने कहा, 'हमें सच्चाई की राह पर चलना चाहिए. सच्चाई का रास्ता लंबा है, कठिन है, मुश्किलों से भरा है, गतिरोध पैदा होंगे लेकिन हमें आगे बढ़ना है. सत्य की लड़ाई लड़नी है, विश्वास बनाए रखना है और सब लोगों को साथ लेकर चलना है.'

इसे भी पढ़ें- 'कर्नाटक में 40 फीसदी कमीशन की सरकार, BJP करती है झूठे वादे,' RSS पर भी भड़के राहुल गांधी

'संकल्प पर रहना है अडिग, हमें नहीं फंसना है'

सचिन पायलट ने कहा है, 'जो संत-महात्मा ज्यादा त्याग और तपस्या करते हैं, अध्यात्म करते हैं, वे ज्यादा प्रसिद्ध होते हैं. राजनीति में भी जो व्यक्ति ज्यादा मेहनत करेगा, वही लोगों के दिलों में राज करेगा.  हर व्यक्ति के जीवन में उतार चढ़ाव आते हैं. समय कैसा भी हो साथियों, अपने विश्वास और संकल्प पर हमें अडिग रहना है. कोई बहलाएगा कोई फुसलाएगा कोई झूठ बोलेगा लेकिन हमें अपनी अंतरात्मा को सुनना है.'

इसे भी पढ़ें- Delhi Excise Policy Case: 1 मई तक जेल में रहेंगे मनीष सिसोदिया, ईडी और सीबीआई मामलों में बढ़ी न्यायिक हिरासत

'लड़ाई लगवाना 30 सेकेंड का काम, प्रेम मुश्किल'

सीताराम यज्ञ में हुई आहुति का जिक्र करते हुए सचिन पायलट ने कहा, 'हम यहां आहुति दे रहे हैं. पर्यावरण की शुद्धि की बात कर रहे हैं. समाज, प्रदेश और देश को शुद्ध करने की बात कह रहे हैं. कुरीतियां मिट जाएं लेकिन मानवता के निर्माण में सच्चाई, एकता, एक-दूसरे पर विश्वास करना भाई चारा बनाना, प्रेम मोहब्बत कराना कठिन काम है. आपस में झगड़ा कराना दो मिनट का काम है. अफवाह फैलाना, झूठ बोलना और लड़ाई लगवाना 30 सेकेंड का काम है. सच बोलना, सच के लिए संघर्ष करना, अपने जीवन से उदाहरण देना, आज के समय में बहुत महत्वपूर्ण है.'

क्या थम जाएगी सचिन पायलट-अशोक गहलोत की जंग?

सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच जारी जंग, का हश्र मध्य प्रदेश जैसा होता नजर आ रहा है. राजस्थान में अपना पद छोड़ने के लिए अशोक गहलोत तैयार नहीं हैं. सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच मध्यस्थता के सारे रास्ते बंद नजर आ रहे हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे मध्यस्थता के लिए कमलनाथ को आगे लाए हैं लेकिन सुलह की राह बनती नजर नहीं आ रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Rajasthan Congress Crisis Sachin Pilot speech Sitaram Mahayagya Shahpura Khori Jaipur slams Ashok Gehlot
Short Title
सचिन पायलट ने नहीं मानी है हार, गहलोत को साफ संदेश- संकल्प पर रहेंगे अडिग
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट.
Caption

राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट.

Date updated
Date published
Home Title

सचिन पायलट ने नहीं मानी है हार, गहलोत को साफ संदेश- संकल्प पर रहेंगे अडिग