Rajasthan Budget 2025 Updates: राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल की सरकार ने युवाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर को फोकस करने वाला बजट पेश किया है. वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट घोषणाओं में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में एक साल के दौरान 1.25 लाख पदों पर भर्ती करने का ऐलान किया, वहीं सेना से लौटने वाले अग्निवीर युवाओं को फायर सर्विस की भर्ती में भी आरक्षण देने का प्रावधान किया है. राज्य सरकार ने युवाओं के लिए 1.50 लाख प्राइवेट नौकरियों का भी इंतजाम करने की बात कही है. साथ ही गरीबों के लिए अपनी झोली खोलते हुए 100 के बजाय 150 यूनिट बिजली का बिल मुफ्त में देने की घोषणा की गई है. जयपुर मेट्रो (Jaipur Metro) का विस्तार किए जाने और राज्य के 15 शहरों में रिंगरोड बनवाने का भी बजट प्रावधान किया गया है.
पत्नी के साथ खरीदी प्रॉपर्टी पर मिलेगी छूट
बजट में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने उन लोगों को राहत देने की कोशिश की है, जो अपनी पत्नी के साथ जॉइंट प्रॉपर्टी खरीदेंगे. ऐसे लोगों को 50 लाख रुपये तक की कीमत वाली संपत्ति के रजिस्ट्रेशन में आधा प्रतिशत की छूट दी जाएगी. वित्त मंत्री ने 138 मिनट के भाषण में 3 लाख 25 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया है.
नौकरियों के लिए लगेंगे रोजगार मेले
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने भजनलाल सरकार का दूसरा बजट बुधवार को पेश किया है. उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं को नौकरी देने के लिए रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसके जरिये एक साल के अंदर कम से कम 1.5 लाख प्राइवेट नौकरियों की व्यवस्था की जाएगी. युवाओं को स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग देकर भी उन्हें रोजगार से जोड़ा जाएगा. साथ ही राज्य के पेयजल विभाग में भी रिक्त पड़े 1050 टेक्निकल पदों पर भर्ती की जाएगी. युवाओं के लिए अप्रेंटिसशिप और इंटर्नशिप की भी व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने बजट में स्टूडेंट्स की सुसाइड के मामले रोकने के लिए युवा साथी केंद्र स्थापित करने का प्रावधान किया है. अग्निवीर युवाओं को अभी तक राजस्थान सरकार पुलिस, जेल गार्ड और फारेस्ट गार्ड की नौकरियों में आरक्षण दे रही थी, लेकिन बजट में इस बार इन्हें फायर सर्विस में भी आरक्षण देने की व्यवस्था की गई है.
फ्री बिजली यूनिट के साथ ही 50 हजार नए कृषि कनेक्शन
बजट में राज्य सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए अपनी झोली खोली है. अब राज्य में 100 यूनिट के बजाय बिजली बिल में 150 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगी. साथ ही राज्य सरकार ने 5 हजार किसानों को नए और 5 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को नए घरेलू बिजली कनेक्शन देने का ऐलान किया है. राज्य सरकार 1000 नए ट्यूबवेल लगवाएगी. साथ ही 500 हैंडपंप भी लगाए जाएंगे ताकि जल संकट का समाधान हो सके. 20 लाख घरों में नए नल कनेक्शन भी दिए जाएंगे.
जयपुर मेट्रो के विस्तार के लिए रखे गए 12 हजार करोड़ रुपये
राज्य सरकार ने जयपुर मेट्रो के दूसरे फेज के निर्माण के लिए 12,000 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है. इसके अलावा हर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के विकास के लिए 10 करोड़ रुपये रखे गए हैं. मरूस्थलीय इलाकों की सड़कों के लिए 15 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. राज्य के 15 शहरों में रिंग रोड बनाने का भी प्रावधान किया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Rajasthan Budget 2025 पेश करतीं वित्त मंत्री दीया कुमारी.
Rajasthan Budget में खुला पिटारा, 150 यूनिट बिजली फ्री, अग्निवीर को आरक्षण 1.25 लाख पदों पर सरकारी नौकरी