डीएनए हिंदी: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने विधानसभा में तीसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया. इस दौरान सीएम गहलोत ने अपने बजट में कई बड़ी घोषणाएं कीं.  गहलोत ने लोगों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए अगले साल 19,000 करोड़ रुपये का महंगाई राहत पैकेज देने की घोषणा की है. इस पैकेज में गरीब परिवारों को हर माह नि:शुल्क फूड पैकेट, 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर और घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली शामिल है.

इसके अलावा अशोक गहलोत ने जनता के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना की अपनी महत्वाकांक्षी ‘चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ में कवर राशि को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये सालाना करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करते हुए यह घोषणा की. उन्होंने कहा, ‘मैं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के दायरे में आने वाले लगभग एक करोड़ परिवारों को आगामी वर्ष नि:शुल्क राशन के साथ प्रति माह नि:शुल्क मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट दिए जाने की घोषणा करता हूं.

ये भी पढ़ें- CM अशोक गहलोत ने विधानसभा में पढ़ दिया पुराना बजट, मंत्री ने टोका तो मांगनी पड़ी माफी

500 रुपये में LPG सिलेंडर
इस पैकेट में एक-एक किलोग्राम दाल, चीनी और नमक और 1 लीटर खाद्य तेल उपलब्ध कराया जाएगा. इस पर लगभग 3,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. उन्होंने बीपीएल (गरीबी रेखा के नीचे) और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में शामिल निम्न आय वर्ग के लगभग 76 लाख परिवारों को आगामी वर्ष से एलपीजी गैस 500 रुपये में उपलब्ध कराने की घोषणा की. इस पर 1,500 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.

100 यूनिट तक फ्री बिजली
सीएम गहलोत ने कहा, ‘घरेलू उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री नि:शुल्क योजना के तहत 100 यूनिट बिजली प्रति माह मुफ्त दी जाएगी.’ यह सीमा पहले 50 यूनिट थी. इससे प्रदेश के 1.19 करोड़ में से 1.04 करोड़ से अधिक परिवारों को घरेलू बिजली मुफ्त मिल सकेगी. इसके लिए 7,000 करोड़ रुपये का भार वहन करना होगा. सीएम ने कहा कि चरणबद्ध तरीके से 300 यूनिट प्रति माह उपभोग करने वाले घरेलू उपयोक्ताओं को फ्री बिजली उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है. हम डीजल और पेट्रोल पर लागू वैट (मूल्य संवर्धित कर) को कम कर लगभग 7,500 करोड़ रुपये की छूट को आगे भी जारी रखेंगे.’ 

ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- दिल्ली में फिर होगा बड़ा आंदोलन? जानें 20 मार्च को संसद के बाहर क्या करने वाले हैं किसान

किसानों के लिए 2000 यूनिट तक मुफ्त बिजली
इतना ही नहीं सीएम अशोक गहलोत ने घोषणा करते हुए कहा कि किसानों को 2000 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी. आगामी वर्ष सस्ते एलपीजी सिलेंडर और नि:शुल्क घरेलू बिजली के लिए 19,000 करोड़ रुपये से अधिक का महंगाई राहत पैकेज दिया जाना प्रस्तावित है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
rajasthan budget 2023 100 unit free electricity and 500 rupee for cylinder Ashok Gehlot big announcements
Short Title
500 रुपये में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट तक बिजली फ्री, जानें गहलोत सरकार के बजट की
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
rajasthan budget 2023
Caption

rajasthan budget 2023

Date updated
Date published
Home Title

Budget: 500 रुपये में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट तक बिजली फ्री, जानें गहलोत सरकार के बजट की बड़ी घोषणाएं