डीएनए हिंदी: राजस्थान बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में पूछे गए सवालों को लेकर विवाद चल रहा है. राजनीति विज्ञान के प्रश्नपत्र में 6 सवाल कांग्रेस से जुड़े पूछे गए थे. इस पर मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी का आरोप है कि यह राजनीति से प्रेरित होकर किया गया है. बीजेपी ने गहलोत सरकार पर गांधी परिवार को खुश करने का आरोप लगाया है. 

6 प्रश्न सीधे कांग्रेस से जुड़े थे
ऐसा पहली बार हुआ है जब राज्य की बोर्ड परीक्षा के एक पेपर में एक ही पार्टी से जुड़े इतने सवाल पूछे गए हों. बता दें कि राजस्थान में बोर्ड परीक्षा चल रही है. गुरुवार को बोर्ड की 12 वीं की राजनीति विज्ञान का पेपर था. इस पेपर में राजनीतिक पार्टियों से जुड़े 8 सवाल पूछे गए थे. इनमें से 6 सीधे कांग्रेस से जु़डे़ और 2 का संबध भी कांग्रेस से हैं. गरीबी हटाओ का नारा किसने दिया था, कांग्रेस ने 1984 के चुनाव में कितनी सीटें जीतीं जैसे 6 सवाल पूछे गए थे.

पढ़ें: Agra के मेले से विधायक के जूते हुए चोरी, नंगे पैर चलने का वीडियो वायरल

बीजेपी ने कहा, गांधी परिवार को खुश करने की कवायद
6 सवाल कांग्रेस से जुड़े होने पर बीजेपी ने जोरदार हमला किया है. बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने इसे गांधी परिवार को खुश करने की कवायद बताया है. उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस अपनी समस्याओं को क्या छात्रों से हल करवाना चाहती है? कांग्रेस पार्टी की जो भी समस्या है वह खुद हल करें, पढ़ाई के साथ ऐसी राजनीति नहीं होनी चाहिए. बीजेपी ने यह भी आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार ने महाराणा प्रताप का अपमान किया है. 

गहलोत सरकार ने दी सफाई 
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सफाई देते हुए कहा कि इसमें हमारी कोई भूमिका नहीं है. बोर्ड स्वतंत्र निकाय है और प्रश्नपत्र और परीक्षा प्रक्रिया स्वतंत्र तौर पर कराता है. इसमें सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है. 

पढ़ें: Hijab row petitioners: कर्नाटक में छात्राओं को हिजाब पहनने की नहीं मिली अनुमति तो घर लौटीं वापस

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

Url Title
Rajasthan Board 12th Political Science Exam Asked 6 Questions about Congress
Short Title
Rajasthan Board के राजनीति विज्ञान के पेपर में कांग्रेस से जुड़े 6 सवाल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक चित्र
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published
Home Title

Rajasthan Board के राजनीति विज्ञान के पेपर में कांग्रेस की तारीफ वाले सवाल, बीजेपी ने ली चुटकी