डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मस्जिदों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के मुद्दे पर राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की आलोचना की और आगाह किया कि सरकार उनकी पार्टी के ''धैर्य की परीक्षा'' न लें.

राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री को लिखे एक पत्र में शायद पहली बार अपने चचेरे भाई को ''उद्धव ठाकरे'' कहकर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 28,000 से अधिक MNS कार्यकर्ताओं को प्रतिबंधात्मक नोटिस दिए गए हैं, जबकि हजारों कार्यकर्ताओं को तड़ीपार किया गया है.

पढ़ें- Loudspeaker Controversy: अब कर्नाटक पहुंची हनुमान चालीसा बनाम अजान की आग, सरकार ने दी एक्शन की चेतावनी

उन्होंने पूछा, "यह (पुलिस कार्रवाई) किस लिए है? ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाली मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाने के लिए?”

पढ़ें- Loudspeaker row: सीएम योगी का अधिकारियों को निर्देश- दोबारा न लगने पाएं उतारे गए लाउडस्पीकर

उन्होंने कहा कि पुलिस महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेताओं की ऐसे तलाश कर रही है जैसे कि वे पाकिस्तानी आतंकवादी या तत्कालीन निजाम शासन के 'रजाकार' हों. MNS प्रमुख ने हैरानी जताते हुए कहा,''यह मुझे सोचने पर मजबूर करता है कि क्या पुलिस ने आतंकवादियों या मस्जिदों में छिपे हथियारों का पता लगाने के लिए वही सख्ती दिखाई.''

पढ़ें- Loudspeaker Row: मंदिर में लाउडस्पीकर बजाने पर 40 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या 

उन्होंने कहा कि मराठी लोग और हिंदू राज्य सरकार के इस रुख को देख रहे हैं. राज ठाकरे ने इससे पहले राज्य सरकार को 4 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का अल्टीमेटम दिया था और चेतावनी दी थी कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो मस्जिदों के बाहर तेज आवाज में 'हनुमान चालीसा' बजाया जाएगा.

पढ़ें- Raj Thackeray को मोदी के मंत्री की चेतावनी! कहा- अगर जबरदस्ती उतारे loudspeaker तो...

राज ठाकरे ने कहा, "मैं राज्य सरकार से बस यही कहना चाहता हूं कि हमारे धैर्य की परीक्षा न लें. सत्ता का ताम्रपत्र लेकर कोई नहीं आया है. आप भी नहीं, उद्धव ठाकरे.'' राज ठाकरे के अल्टीमेटम पर राज्य सरकार ने कहा था कि केंद्र सरकार को जन संबोधन प्रणाली के इस्तेमाल को लेकर नीति बनानी चाहिए.

पढ़ें- Loudspeaker Controversy: तेजस्वी यादव ने पूछा- जब लाउडस्पीकर नहीं था तो भगवान और खुदा नहीं थे क्या?

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Raj Thackeray warning to his brother Uddhav Thackeray Loudspeaker Controversy
Short Title
Loudspeaker Controversy: राज ठाकरे की भाई उद्धव ठाकरे को चेतावनी! कह दी बड़ी बात
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
raj thackeray
Caption

राज ठाकरे ने मस्जिदों पर लगे स्पीकर पर बड़ा बयान दिया है. 

Date updated
Date published