डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) और अजान का विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इस मुद्दे पर राज ठाकरे (Raj Thackeray) और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) आमने सामने हैं. अब राज ठाकरे ने शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बाल ठाकरे मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने की बात कह रहे हैं.
मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर अजान के जवाब में हनुमान चालीसा पढ़ने का आह्वान करने के लेकर राज ठाकरे इन दिनों चर्चा में हैं. उनके खिलाफ गैर-ज़मानती वॉरंट भी जारी कर दिया गया है. राज ठाकरे अपने ही चचेरे भाई उद्धव ठाकरे पर यह आरोप लगा रहे हैं कि उनकी अगुवाई वाली शिवसेना ने अब हिंदुत्व का रास्ता छोड़ दिया है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को घेरने के लिए अब राज ठाकरे ने उद्धव के पिता और शिवसेना के संस्थापक रहे बाल ठाकरे के एक वीडियो का सहारा लिया है.
यह भी पढ़ें- Navneet Rana और रवि राणा को मिली जमानत, माननी होंगी कोर्ट की ये शर्तें
बाल ठाकरे का वीडियो शेयर करके उद्धव को घेरा
राज ठाकरे ने यह वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है. इस वीडियो में बाल ठाकरे कह रहे हैं, 'महाराष्ट्र में हमारी सरकार बन गई तो हम सड़क पर नमाज पढ़ने वालों को रोके बिना रुकने वाले नहीं हैं. अगर किसी को हिंदू धर्म के बारे में कोई शिकायत है तो वह हमारे पास आए, हम समस्या ठीक कर देंगे. मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए ही जाएंगे.'
— Raj Thackeray (@RajThackeray) May 4, 2022
यह भी पढ़ें- Raj Thackeray को मोदी के मंत्री की चेतावनी! कहा- अगर जबरदस्ती उतारे loudspeaker तो...
इससे पहले राज ठाकरे ने 12 अप्रैल को शिवसेना की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार को अल्टिमेटम दिया था कि वह 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवाए, नहीं तो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ता लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाएंगे. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को पुलिस को आदेश दिए कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वह हर ज़रूरी कदम उठाए और किसी के भी आदेश का इंतजार न करे.
हिरासत में लिए गए मनसे के कई कार्यकर्ता
हालांकि, पुलिस के तमाम इंतजामों के बावजूद 4 मई को सुबह से ही अजान के जवाब में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाया जाने लगा. मुंबई पुलिस ने मनसे के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. ये कार्यकर्ता राज ठाकरे के घर के बाहर इकट्ठा हुए थे. इनके अलावा पुणे से भी मनसे के 9 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया.
यह भी पढ़ें- Raj Thackeray पर उद्धव सख्त! इन धाराओं के तहत दर्ज किया गया मामला
राज ठाकरे ने कहा है कि जब तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतारे जाते यह आंदोलन नहीं रुकेगा. मनसे चीफ राज ठाकरे ने कहा, 'बात सिर्फ़ मस्जिदों की नहीं है, कई ऐसे मंदिर भी हैं जहां अवैध रूप से लाउडस्पीकर बजाए जाते हैं. मैंने पहले भी स्पष्ट किया है कि यह धार्मिक मुद्दा नहीं है, बल्कि ये सामाजिक मुद्दा है. हम राज्य में शांति चाहते हैं. हम पुलिस से पूछते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले 135 मस्जिदों पर क्या कार्रवाई की गई. ये सिर्फ हमारे कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई कर रहे हैं.'
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Hanuman Chalisa Controversy: उद्धव ठाकरे को घेरने के लिए बाल ठाकरे का वीडियो निकाल लाए राज ठाकरे