डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) अपने भाई उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी शिवसेना (Shiv Sena) के खिलाफ हनुमान चालीसा को लेकर हमलावर हैं. उन्होंने शिवसैनिकों से सवाल पूछा है कि क्या मातोश्री (Matoshree)  मस्जिद है जो शिवसैनिकों को वहां हनुमान चालीसा पढ़ने पर ऐतराज है.

महाराष्ट्र के पुणे में मनसे की एक रैली को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा, 'जब मैंने अपने कार्यकर्ताओं को लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने के लिए कहा तो राणा दंपति ने कहा कि वे मातोश्री में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. क्या मातोश्री एक मस्जिद है? सभी जानते हैं कि बाद में शिवसैनिकों और राणा दंपति के बीच क्या हुआ.'

Raj Thackeray की पार्टी क्यों हो गई औरंगजेब से इतनी नाराज, मकबरा तोड़ने पर उतारू

क्यों राणा दंपति का किया जिक्र?

अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने ऐलान किया था कि वे उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ेंगे. उनके ऐलान के बाद शिवसैनिक भड़क गए थे. पहले उनके खिलाफ केस दर्ज हुई. उनके घर के बाहर शिवसैनिकों ने जमकर हंगामा किया और रास्ता रोक लिया. राज ठाकरे ने इसी वजह से उनका जिक्र किया है.

राणा दंपति को हनुमान चालीसा पढ़ने के ऐलान पर हुई थी जेल

मातोश्री को शिवसैनिकों का मंदिर कहा जाता है. सिर्फ इस ऐलान की वजह से नवनीत राणा और रवि राणा के खिलाफ शांति भंग के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली गई थी और उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. राणा दंपति को कई दिन जेल में रहना पड़ा था.

Raj Thackeray Ayodhya Visit: राज ठाकरे का अयोध्या दौरा भारी विरोध के बाद स्थगित, 5 जून को करने थे प्रभु श्रीराम के दर्शन

'यूनिफॉर्म सिविल कोड हो लागू, बदलें औरंगाबाद का नाम'

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि जल्द से जल्द 'यूनिफॉर्म सिविल कोड' लाएं. जनसंख्या नियंत्रण पर भी क़ानून लाएं और औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर कर दिया जाए.'

 Raj Thackeray की पार्टी के इस ऐलान से मच गया बवाल, क्या Maharashtra जल जाएगा?

लाउडस्पीकर पर सख्त हैं राज ठाकरे के तेवर

महाराष्ट्र की सियासत इन दिनों लाउडस्पीकर के इर्द-गिर्द घूम रही है. राज ठाकरे कह रहे हैं कि मस्जिदों से सभी लाउडस्पीकरों को उतार दिया जाए. अगर ऐसा नहीं होता है तो मनसे कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने तेज आवाज में हनुमान चालीसा पढ़ेंगे. राज ठाकरे अपने इसी रुख पर कायम हैं और इन दिनों लाउडस्पीकर पर सियासत कर रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Raj Thackeray BIG statement amid Hanuman Chalisa row Is Matoshree a mosque
Short Title
राज ठाकरे का शिवसैनिकों से सवाल- मातोश्री मस्जिद है क्या?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
non bailable warrant issues against mns leader raj thackeray 
Caption

मनसे प्रमुख राज ठाकरे. (तस्वीर- PTI)

Date updated
Date published
Home Title

राज ठाकरे का शिवसैनिकों से सवाल- मातोश्री मस्जिद है क्या, हनुमान चालीसा से क्या है दिक्कत?