Raipur Building Collapse: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत अचानक ढह जाने से बड़ा हादसा हो गया है. वीआईपी रोड पर शनिवार को यह इमारत उस समय गिर गई, जब उसमें स्लैब बिछाने का काम करते समय पूरा सेेटरिंग फ्रेम गिर गया. सरिया और सेटरिंग के मलबे में कम से कम 10 मजदूर दब गए, जिनमें से 8 को रेस्क्यू किया गया है. तेलीबांधा थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में रेस्क्यू किए गए मजदूरों में से 2 की मौत हो गई है, जबकि 6 अन्य का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इन सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है. अन्य मजदूरों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है.
इमारत की दो मंजिल पर चल रहा था काम
रायपुर की वीआईपी रोड पर विशाल नगर इलाके में बहुमंजिला इमारत का निर्माण हो रहा है. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, इमारत में स्लैब बिछाने का काम चल रहा है, जिसके लिए पूरी बिल्डिंग पर सेटरिंग फ्रेम सेट किया गया था. शनिवार दोपहर करीब 3.30 बजे इमारत की 7वीं और 10वीं मंजिल पर काम चल रहा था. स्लैब बिछाने के दौरान अचानक पूरा सेटरिंग फ्रेम गिर गया. जिसस निर्माण सामग्री और लोहे के सरियों समेत सेटरिंग फ्रेम के मलबे में वहां काम कर रहे 10 मजदूर दब गए. रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मुताबिक, इमारत से 8 मजदूरों को रेस्क्यू किया गया है, जिनमें से 2 की मौत हो गई थी, जबकि 6 अन्य घायल थे. उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
मलबा हटाकर तलाशे जा रहे हैं बाकी मजदूर
ASP पटले के मुताबिक, मलबे को हटाकर बाकी मजदूरों की भी तलाश की जा रही है. मृत मजदूरों की पहचान कराने की प्रक्रिया की जा सके ताकि उनके परिजनों को सूचना दी जा सके. शवों को पंचनाम भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हादसे के कारणों की जांच की जाएगी.
VIDEO | Raipur building collapse: "Out of the eight workers, two have lost their lives, while the six are undergoing treatment," says Raipur ASP Lakhan Patle.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 11, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/Yf9yzkTCGC
मलबे में कितने मजदूर फंसे हैं, इसकी जानकारी नहीं
मलबे के अंदर कितने मजदूर फंसे हुए हैं. इसकी पक्की जानकारी किसी के पास नहीं है. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे भाजपा विधायक मोतीलाल साहू ने कहा,'यह बेशक बड़ी दुर्घटना है. इसमें लोग प्रभावित हुए हैं. रिपोर्ट्स के हिसाब से 2 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 1 की हालत गंभीर है. 5 अन्य मजदूर घायल हैं. सभी घायलों को इलाज किया जा रहा है. मलबा बहुत बड़े इलाके में फैला हुआ है. मलबे के अंदर एक या दो लोगों के अब भी फंसे होने का शक है. फिलहाल मलबे को हटाने का काम चल रहा है. मलबा हटने तक अंदर कितने मजदूर फंसे हुए हैं, इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.'
VIDEO | Here's what BJP MLA Motilal Sahu said after an under-construction building collapsed in Raipur.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 11, 2025
"This is undoubtedly a major incident. Eight people have been affected, with reports of two fatalities, one critically injured, and five others undergoing treatment. Debris is… pic.twitter.com/a6tGs2I6fK
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Chhattisgarh की राजधानी Raipur में वीआईपी रोड पर बिल्डिंग ढह गई है.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गिरी बहुमंजिला इमारत, 2 लोगों की मौत, 6 की हालत गंभीर