Indian Rail Ticket Scam: यदि आप किसी ट्रेन से सफर करते हैं तो एक स्टेशन से खरीदे गए एक ही जैसे टिकटों का रेट भी एक जैसा ही होना चाहिए. लेकिन हम जो आपको बताने जा रहे हैं, वो चौंकाने वाला है. दरअसल दो व्यक्तियों ने मध्य प्रदेश में एक ही रेलवे स्टेशन से टिकट खरीदकर एक ही ट्रेन पर एक ही क्लास के कोच में सफर किया, लेकिन दोनों से टिकट के बदले अलग-अलग दाम वसूले गए. दोनों को इस बात का पता तब चला, जब उनकी ट्रेन के अंदर मुलाकात हुई. इसके बाद दोनों ने वापस लौटकर इस बात की शिकायत की तो हड़कंप मच गया. रेलवे अधिकारी एक्टिव हो गए और इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
सागर रेलवे स्टेशन से खरीदा था टिकट
दो रिश्तेदार संजय नन्होरिया और श्याम सुंदर सोनी 5 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के सागर रेलवे स्टेशन से जयपुर में एक कार्यक्रम में जाने के लिए एक ट्रेन में सवार हुए थे. Local18 की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने रेलवे स्टेशन पर एक ही ट्रेन दयादया एक्सप्रेस की एक ही क्लास के टिकट अलग-अलग प्लेटफॉर्म से खरीदे थे. ट्रेन में दोनों के बीच बातचीत में उनके टिकट के रेट अलग-अलग होने की बात सामने आई तो वे चौंक गए. श्याम के मुकाबले संजय से ट्रेन के टिकट के दाम ज्यादा वसूले गए थे.
कुछ ही मिनट में 25 रुपये महंगा हो गया टिकट
रिपोर्ट के मुताबिक, श्याम सुंदर ने सागर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 से 180 रुपये में जयपुर तक का टिकट खरीदा. थोड़ी देर बाद 11.42 बजे संजय ने प्लेटफॉर्म नंबर-2 से वही टिकट खरीदा तो उनसे 205 रुपये वसूल लिए गए. दोनों प्लेटफॉर्म नंबर-2 से ट्रेन में सवार हुए और एक साथ बैठ गए. दोनों में बातचीत होने लगी तो टिकट के दाम की बात सामने आई. संजय को जब श्याम ने टिकट का रेट बताया तो वे चौंक गए. दोनों ने टिकट चेक किया तो एक जैसे ही टिकट पर अलग-अलग दाम देखकर हैरान रह गए.
वापस लौटते ही मीडिया को दी जानकारी
संजय और श्याम ने जयपुर में कार्यक्रम में हिस्सेदारी करने के बाद सागर लौटकर इस बात की जानकारी मीडिया को दी. मीडिया में खबर आने पर रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया. तत्काल संजय और श्याम से संपर्क करके बात की गई तो उन्होंने पूरी जानकारी रेलवे अधिकारियों को दी. रेलवे अधिकारियों ने पहले इसे सही मानने से इंकार कर दिया, लेकिन बाद में पूरे मामले की जांच कराने की बात कही.
गलती से दिया गया 180 रुपये का टिकट
सागर रेलवे स्टेशन जबलपुर डिवीजन के तहत आता है. जबलपुर के सीनियर डिवीजनल कमर्शियल मैनेजर (DCM) मधुर वर्मा ने इस पूरे मामले को कर्मचारी की गलती बताया है. उन्होंने कहा कि सागर से जयपुर तक का ऑफिशियल किराया 205 रुपये ही है. 180 रुपये का टिकट कर्मचारी ने गलती से दे दिया था. उस कर्मचारी से जवाब मांगा जा रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
एक स्टेशन, एक ट्रेन, एक जैसे दो टिकट के अलग-अलग रेट, मामला उछला तो मच गया हंगामा, पढ़ें पूरी बात