डीएनए हिंदी: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज Marital Rape पर ट्वीट किया है. उन्होंने महिला अधिकारों के लिए इस दिशा में कदम उठाए जाने की बात कही है. बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने मैरिटल रेप से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा है कि न बोलने का अधिकार पत्नी को भी होना चाहिए.
राहुल गांधी ने कहा, 'कंसेट जरूरी है'
कांग्रेस सांसद ने ट्वीट किया, 'हमारे समाज में कंसेट (सहमति) सबसे कम समझा जाने वाले विचारों में से एक है. महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसे मजबूती से लागू करना ही होगा.' इसके साथ उन्होंने हैशटैग #MaritalRape भी इस्तेमाल किया है.
Consent is amongst the most underrated concepts in our society.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 16, 2022
It has to be foregrounded to ensure safety for women. #MaritalRape
हाई कोर्ट ने मैरिटल रेप पर की अहम टिप्पणी
दिल्ली हाई कोर्ट की बेंच ने मैरिटल रेप से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए अहम टिप्पणी की थी. हाई कोर्ट ने कहा था कि क्या पत्नी को समाज में सबसे निचले पायदान पर रखा जा सकता है? हाई कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में यह भी कहा था कि अगर सेक्स वर्कर को न कहने का अधिकार है तो पत्नी को यह अधिकार क्यों नहीं होना चाहिए?
- Log in to post comments