डीएनए हिंदी: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक आता जा रहा है, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच क्रिएटिव वॉर बढ़ती जा रही है. कांग्रेस ने अपने अंदाज में शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'मोहब्बतें' रिलीज की है. फिल्म में राज आर्यन बने हैं राहुल गांधी और अमिताभ बच्चन के किरदार में पीएम मोदी. फिल्म में राहुल गांधी, पीएम मोदी को मोहब्बत सिखा रहे हैं.
नफरत और प्यार के टकराव को दिखाने वाली इस फिल्म में राहुल गांधी एक के बाद एक सीख पीएम मोदी को देते नजर आ रहे हैं. जैसे शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन को प्यार का मतलब सिखा रहे थे, ठीक उसी तरह से राहुल गांधी, पीएम मोदी को प्यार सिखाते नजर आए.
इसे भी पढ़ें- जिस आदिवासी पर प्रवेश शुक्ला ने कर दी थी पेशाब, शिवराज सिंह चौहान ने घर बुलाकर धोए उसी के पैर
'नफरत की दुकान में मोहब्बत का बजेगा डंका'
कांग्रेस ने अपने इस एनिमेशन वीडियो से एक साथ कई निशाने साधे हैं. कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि पार्टी का मुख्य चेहरा, राहुल गांधी ही हैं, मल्लिकार्जुन खड़गे नहीं. वीडियो के एक सीन में राहुल कहते हैं, 'कर्नाटक में दिखाया था, 2024 में फिर दिखाऊंगा. आपके नफरत के बाजार में सिर्फ मेरी मोहब्बत की दुकान का डंका बजेगा मिस्टर मोदी.'
'देश की फिजाओं में नफरत घोल रहे मोदी'
राज आर्यन बने राहुल गांधी कहते नजर आ रहे हैं, 'सो सैड मिस्टर मोदी. इस देश की फिजाओं में आपने नफरत घोल दी है. यहां की हवाएं भी आपसे डरती हैं. इनको भी मालूम है कि आपको मोहब्बत पसंद नहीं है. आपके डर का इससे बड़ा सबूत क्या हो सकता है कि सीबीआई और ईडी आपके जरिए आपने लोगों को डरा कर रखा है.'
मोहब्बत की ताकत ❤️💪🏼 pic.twitter.com/sLcRxNEf9y
— Congress (@INCIndia) July 6, 2023
'डर और नफरत सत्ता के लिए जरूरी'
पीएम मोदी इसके जवाब में कहते नजर आ रहे हैं, 'सत्ता चलाने के लिए दो ही चीजों की जरूरत होती हैं मिस्टर राहुल. डर और नफरत. मैं पॉवर में हूं इसलिए लोग मुझसे डरते हैं. एक बात और जान लीजिए मुझसे मिस्टर राहुल. मोहब्बत और नफरत की जंग में जीत हमेशा नफरत की होती है.'
'मोहब्बत की ताकत आपने देखी नहीं'
पीएम मोदी के जवाब में राहुल गांधी कहते नजर आ रहे हैं, 'नो नो नो मिस्टर मोदी. यह आपकी गलतफहमी है कि नफरत में कोई ताकत होती है. मोहब्बत की ताकत आपने देखी ही नहीं. मोहब्बत वह ताकत है जो आपके डर और नफरत की एक-एक ईंट दिखा हिला सकती है. मोहब्बत वह है जो भइया, जो भारत को जोड़ती है. मोहब्बत वो है जो दिलों को दिलों से मिलाती है. मोहब्बत वो है जो दूरियां मिटाती है. मोहब्बत वो है जब कोई दो हाथ बढ़ाए तो उसके साथ के लिए 100 हाथ आगे आ जाएं.'
यह भी पढ़ें- महंगाई पड़ रही भारी, गरीब किसान के खेत से ढाई लाख के टमाटरों की हो गई चोरी
पीएम मोदी कहते नजर आ रहे हैं, 'ऐसी ताकत को मैं भी देखना चाहता हूं मिस्टर राहुल.'
राहुल गांधी इसके जवाब में कहते नजर आ रहे हैं, 'कर्नाटक में दिखाया था न, 2024 में फिर दिखाऊंगा. आपकी नफरत के बाजार में सिर्फ मेरी मोहब्बत की दुकान का डंका बजेगा मिस्टर मोदी.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'मोहब्बतें' के शाहरुख जैसे राहुल गांधी ने कही बात, 'मिस्टर मोदी देश की फिजाओं में आपने घोली नफरत'