डीएनए हिंदी: लोकसभा से अयोग्य सांसद घोषित होने के बाद राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करने के लिए नोटिस भेजा गया था. इसके लिए राहुल को एक महीने का वक्त दिया गया था. सोमवार शाम आए नोटिस का राहुल गांधी ने आज जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि चार बार सांसद बनने और इस बंगले में रहने के चलते उनकी इसके साथ कई यादें हैं लेकिन वह नोटिस के सभी नियमों का पालन करते यह सरकारी आवास खाली कर देंगे. 

राहुल गांधी ने संसदीय हाउसिंग कमेटी द्वारा भेजे नोटिस पर जवाब देते हुए अपने पत्र में लिखा, "पिछले 4 कार्यकालों में लोकसभा के एक निर्वाचित सदस्य के रूप में मैं यहां बिताई अपनी सुखद यादों के लिए जनादेश का ऋणी हूं. अपने अधिकारों के प्रति पूर्वाग्रह के बिना मैं निश्चित रूप से सभी नियमों का पालन करूंगा."

मल्लिकार्जुन खड़गे के घर 18 विपक्ष दलों की डिनर डिप्लोमेसी, राहुल-अडाणी मुद्दों पर चर्चा, काले कपड़ों में करेंगे विरोध

बता दें कि मोदी सरनेम केस में सूरत की कोर्ट ने राहुल को दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई थी. इसके चलते राहुल को लोकसभा में अयोग्य सांसद घोषित कर दिया गया था. इसी कार्रवाई के तहत उन्हें सचिवालय द्वारा सरकारी बंगला खाली करने का आदेश दिया गया था जिस पर आज राहुल ने जवाब दिया है.

बंगला खाली करने के बाद कहां रहेंगे राहुल गांधी, खड़गे ने बताया क्या होगा नया पता

बता दें कि राहुल गांधी ने पिछले दिनों ही एक जनसभा के दौरान कहा था कि उनका कोई अपना घर नहीं है. इसके बाद यह सवाल भी उठे थे कि आखिर 1 महीने के अंदर राहुल गांधी  बंगला खाली करने के बाद कहां रहेंगे. इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि राहुल अपनी मां सोनिया गांधी के साथ रह सकते हैं. इसके अलावा वह उनके (खड़गे) के साथ भी रह सकते हैं.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
rahul gandhi replied vacate bungalow to housing committee notice after disqualification loksabha
Short Title
बंगला खाली करने के लेटर पर राहुल गांधी ने दिया जवाब, बताया कब छोड़ेंगे सरकारी आव
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
rahul gandhi replied vacate bungalow to housing committee notice after disqualification loksabha
Caption

Rahul Gandhi

Date updated
Date published
Home Title

बंगला खाली करने के नोटिस पर राहुल गांधी ने दिया जवाब, बताया कब छोड़ेंगे सरकारी आवास