डीएनए हिंदी: Rahul Gandhi News- पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने का मुद्दा गर्माता ही जा रहा है. इस मुद्दे को लेकर बुधवार को असम विधानसभा में बवाल मच गया. कांग्रेस विधायकों ने इस कार्रवाई को संविधान के खिलाफ बताते हुए लगातार हंगामा किया. इसके बाद तीन विधायकों को विधानसभा की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया. इनमें 2 कांग्रेसी व एक निर्दलीय विधायक है.
उधर, सांसद के तौर पर 24 मार्च को अयोग्य घोषित होने के बाद राहुल गांधी पहली बार संसद भवन पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस सांसदों की एक बैठक में शिरकत की है. करीब आधा घंटा संसद भवन में ठहरने के बाद राहुल अपनी मां सोनिया गांधी के साथ गाड़ी में बैठकर वहां से चले गए.
पढ़ें- Cheetah Birth: 70 साल बाद भारत में जन्मा पहला चीता, Kuno National Park से आई खुशखबरी, देखें Video
असम विधानसभा में विपक्षी दल कांग्रेस ने की थी चर्चा कराने की मांग
असम विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने पर कांग्रेस विधायकों ने राहुल गांधी को अयोग्य घोषित करने पर चर्चा कराने की मांग की. विधानसभा अध्यक्ष विश्वजीत डाईमेरी ने प्रश्नकाल खत्म होने पर नेता विपक्ष देवव्रत सैकिया को नोटिस उठाने की अनुमति दी. उन्हें प्रस्ताव पर बोलने के लिए कहा गया. PTI के मुताबिक, सैकिया ने कहा, हम राष्ट्रपति को प्रस्ताव भेजकर संविधान की रक्षा की अपील करना चाहते हैं. संविधान सबके लिए समान है और कार्यपालिका को इसकी रक्षा करनी चाहिए. उन्होंने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने को संविधान के विपरीत बताया.
Today, on the premises of the Assam Legislative Assembly,took part in a protest march with our #ACLP members against the conspiratorial dismissal of our leader @RahulGandhi Ji from the post of MP.#SaveDemocracy #satyagrah #standwithRahulGandhi @INCIndia @INCAssam @JitendraSAlwar pic.twitter.com/CRf4eYsiiD
— Debabrata Saikia (@DsaikiaOfficial) March 29, 2023
पढ़ें- Ajab Gajab News: टीचर ने रिपोर्ट कार्ड पर लिख दिया ऐसा रिमार्क, पढ़कर आपकी भी हंसी छूट जाएगी
सीएम हिमंत ने बता दिया मांग को अभूतपूर्व
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कांग्रेस की मांग का तीखा जवाब दिया. उन्होंने कहा, ये मांग अभूतपूर्व है. हम यहां कानूनी मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पर हंगामे की साजिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, मुझे पता है कि सदन में शोर मचाने का निर्णय कल रात ही कांग्रेस विधायक दल की बैठक में हो गया था. इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया.
My remarks in the Assam Legislative Assembly during an Adjournment motion to discuss the recent disqualification of an Hon’ble Ex-MP Shri Rahul Gandhi. pic.twitter.com/o30kh4XJVd
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) March 29, 2023
वेल में घुसे कांग्रेस विधायक, स्थगित हुई कार्यवाही
कांग्रेस विधायक हंगामा करते हुए वेल में घुस गए और राहुल गांधी के समर्थन में नारे लिखी तख्तियां दिखाने लगे. अन्य दलों के विपक्षी विधायक और निर्दलीय विधायक भी कांग्रेस का साथ देने लगे. जवाब में भाजपा विधायकों ने भी स्पीकर के आसन के पास पहुंचकर नारेबाजी शुरू कर दी. इस पर स्पीकर ने दो बार सदन की कार्यवाही स्थगित की. बाद में कांग्रेस के दो विधायकों और एक निर्दलीय विधायक को सदन की कार्यवाही से पूरे दिन के लिए निलंबित कर दिया गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Rahul Gandhi को लेकर असम विधानसभा में बवाल, सदस्यता छिनने के बाद पहली बार संसद पहुंचे राहुल गांधी