डीएनए हिंदी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज लंदन दौरे के बाद पहली बार संसद पहुंचे. अपने लंदन में दिए गए भाषणों के चलते बीजेपी राहुल के खिलाफ काफी आक्रामक हैं, वहीं राहुल गांधी ने अब इस मुद्दे पर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी और पीएम मोदी अडानी हिडेनबर्ग के मुद्दे पर डरे हुए हैं. राहुल ने दावा किया है कि संसद में भी बोलना चाहते हैं और अगर उन्हें बोलने का मौका दिया गया तो वह जरूर बोलेंगे लेकिन संसद में उनका आवाज दबाई जा रही है.
राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की बताया, "सुबह मैं संसद गया और अध्यक्ष (लोकसभा) से बात की कि मैं बोलना चाहता हूं. सरकार के चार मंत्रियों ने मुझ पर आरोप लगाए थे इसलिए मुझे सदन में अपनी बात रखने का अधिकार है. मुझे उम्मीद है कि मुझे कल संसद में बोलने दिया जाएगा."
महबूबा मुफ्ती ने शिवलिंग का किया जलाभिषेक, भड़के देवबंद के मौलाना, BJP ने बताया नौटंकी
अडानी मुद्दे पर नहीं बोला कुछ भी गलत
अडानी और हिडेनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर राहुल ने पीएम मोदी पर संसद में पहले गंभीर आरोप लगाए थे. इसको लेकर राहुल गांधी ने कहा, "कुछ दिन पहले मैंने मोदीजी और अडानीजी पर सवाल उठाते हुए सदन में भाषण दिया था, वह भाषण हटा दिया गया था. भाषण में ऐसा कुछ भी नहीं था जिसे सार्वजनिक रिकॉर्ड से निकाला जाए.”
अंदर नहीं तो बाहर बोलूंगा
राहुल गांधी ने ऐलान किया है कि वह पीएम मोदी के खिलाफ बोलते रहेंगे. उन्होंने कहा, "जब मैं संसद के अंदर बोलूंगा तो यह भाजपा को पसंद नहीं आएगा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें अनुमति नहीं दी गई तो वह संसद के बाहर बोलेंगे." गौरतलब है कि आज हंगामें की बीच संसद की कार्रवाई स्थगित कर दी गई थी. इस बीच कई विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद भवन परिसर के भीतर एक मानव श्रृंखला बनाई.
राहुल ने कहा, "अडानी को श्रीलंका, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया में ठेके मिल रहे हैं. प्रधानमंत्री जी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम के बीच क्या बात हुई. पीएम जी उसके जवाब नहीं दे पाए. मुझे कल संसद में अगर बोलने का मौका मिलता है तो वहां मैं डिटेल में इस विषय पर अपनी बात रखूंगा. हालांकि लगता है कि वे मुझे पार्लियामेंट हाउस में बोलने नहीं देंगे.
Congress Protest Adani row: आंदोलन में पहुंचा दूल्हा, बैरिकेडिंग पर लोगों ने दिया टांग, देखें वीडियो
लंदन के भाषण पर दूंगा जवाब
राहुल गांधी ने कहा है कि उन्होंने लंदन में कुछ भी गलत नहीं बोला है. उन्होंने कहा कि जो आरोप उन पर लगाए गए हैं उनका जवाब वह संसद में देंगे. उन्होंने कहा है कि वह सांसद हैं और संसद उनका मंच है, इस लिए वह सारे जवाब संसद में ही देंगे. बता दें कि राहुल ने गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की है और इस दौरान उन्होंने संसद में बोलने के लिए स्पीकर से समय मांगा है.
बीजेपी ने किया पलटवार
राहुल गांधी के आरोपों पर बीजेपी ने हमला बोला है. बीजेपी की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि राहुल ने विदेश जाकरभारत का अपमान किया है और उन्हें इस मुद्दे पर माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी उनके खिलाफ कैंपेन चलाएगी और राहुल गांधी को जनता के सामने एक्सपोज कर देगी.
ब्लैक स्पॉट हटाने के दावे फेल, डिवाइडर तोड़कर वहीं पलटी कार, जहां ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हुआ था
रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि राहुल 6 मार्च से गायब थे और अचानक लौटते ही अजीबो-गरीब बयान पर झूट फैलाने लगे हैं. उन्होंने सवाल उठाया है कि क्या राहुल गांधी देश को मिसलीड करना चाहते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Rahul Gandhi बोले, अडानी के मुद्दे से डर गए PM Modi, संसद में आवाज दबाने का लगाया गंभीर आरोप