डीएनए हिंदी: Rahul Gandhi Latest News- पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी संसद सदस्यता खारिज होने के बाद आम जिंदगी का जमकर लुत्फ ले रहे हैं. आम लोगों से मिलने और उनकी समस्याएं जानने का वह कोई मौका नहीं चूक रहे हैं. उनका का 'मोहब्बत का कारवां' कभी बाइक मैकेनिक के गैराज में पहुंच रहा है तो कभी ट्रक ड्राइवरों की जिंदगी को वे करीब से जान रहे हैं. अब राहुल गांधी किसानों के बीच पहुंचे हैं. शनिवार को राहुल गांधी अचानक हरियाणा के सोनीपत में धान की रोपाई कर रहे किसानों के बीच पहुंच गए. राहुल ने किसानों के साथ ट्रैक्टर चलाया और उनके साथ धान की रोपाई भी की. राहुल की धान की रोपाई करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.
दिल्ली से शिमला जा रहे थे राहुल
दरअसल शनिवार को राहुल गांधी दिल्ली से सड़क के रास्ते हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला जा रहे थे. इसी दौरान हरियाणा के सोनीपत में बड़ौदा गांव के करीब उनकी नजर खेत में धान बो रहे किसानों पर पड़ी. उन्होंने अपनी गाड़ी रोकने को कहा और नीचे उतरकर सीधे किसानों के पास चले गए. किसान भी राहुल को अपने बीच में देखकर हैरान रह गए. इस दौरान उन्होंने किसानों से उनकी समस्याएं जानी. फिर एक किसान का ट्रैक्टर लेकर खेत को धान की रोपाई के लिए तैयार करने में जुट गए. इसके बाद राहुल ने किसानों से धान रोपने का तरीका भी समझा और खुद भी उनके साथ धान की रोपाई की. उन्होंने बड़ौदा के अलावा मदीना गांव के किसानों के साथ भी धान की रोपाई की. यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने राहुल गांधी के ट्रैक्टर चलाते हुए और धान रोपते हुए तस्वीरें साझा की हैं. श्रीनिवास बीवी ने लिखा, हरियाणा के सोनीपत में जब किसानों के मन की बात जानने अचानक उनके खेत मे पहुंचे राहुल गांधी जी.
हरियाणा के सोनीपत में जब किसानों के मन की बात जानने अचानक उनके खेत मे पहुंचे राहुल गांधी जी..#BharatJodoYatra जारी है 🇮🇳✊ pic.twitter.com/WrsCqUJJh6
— Srinivas BV (@srinivasiyc) July 8, 2023
मैकेनिक के साथ ठीक की थी बाइक
इससे पहले राहुल गांधी हाल ही में दिल्ली के करोल बाग में एक बाइक मैकेनिक के गैराज में पहुंच गए थे. वहां उन्होंने मैकेनिक के सामने आने वाली समस्याओं को समझा था और खुद भी उसके साथ बाइक ठीक करने की कोशिश की थी. उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हुई थी.
हरियाणा: दिल्ली से शिमला जाते समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सुबह सोनीपत पहुंचे, जहां उन्होंने बड़ौदा में किसानों से मुलाकात की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2023
इस दौरान उन्होंने धान की रोपाई भी की। pic.twitter.com/YeKhtrzqSK
भारत और अमेरिका के ट्रक चालक का जाना था अंतर
राहुल गांधी ने हरियाणा के सोनीपत से चंडीगढ़ तक ट्रक ड्राइवर के साथ सफर किया था. उन्होंने यह काम ट्रक ड्राइवरों के पेशे में सामने आने वाली समस्याओं को करीब से जानने के लिए किया था. इस दौरान उन्होंने ट्रक ड्राइवर और हैल्पर से उनकी जिंदगी, कमाई और समस्याओं को लेकर ढेर सारी बात भी की थी. इस सफर का वीडियो राहुल गांधी के यूट्यूब चैनल और कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया था, जो बेहद वायरल हुआ था. इसके बाद राहुल अपने अमेरिका दौरे के दौरान भी ट्रक का सफर करते दिखे थे. यह काम उन्होंने भारत और अमेरिका के ट्रक ड्राइवरों की जिंदगी का अंतर जानने के लिए किया था. इसका भी वीडियो सामने आया था.
कई अन्य जगह भी दिख चुके हैं राहुल गांधी
राहुल गांधी अपनी संसद सदस्यता खारिज होने के बाद पूरी तरह मस्तमौला अंदाज में हैं. वे जगह-जगह घूम रहे हैं और आम लोगों से मिल रहे हैं. वे इसे 'मोहब्बत का कारवां' बताते हैं, जिसमें वे असली भारत को जानने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए वे अलग-अलग तरह के पेशों के लोगों से मिल रहे हैं. हाल ही में वे गिग इकोनॉमी में काम करने वाले राइडर्स से भी मिले थे. इससे पहले भी वे कई अलग-अलग पेशे के लोगों के बीच नजर आ चुके हैं. राहुल गांधी का यह नया रूप आम जनता को भी भा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Viral: खेतों में धान रोपने पहुंचे राहुल गांधी, जानिए सांसदी छिनने के बाद क्या-क्या काम किए