डीएनए हिंदी: Uttar Pradesh News- पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी (Rahul Gandhi Killing Threat) देने के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने दो महीने बाद मुकदमा दर्ज किया है. धमकी देने की शिकायत कांग्रेस के मीडिया कनवेनर लल्लन कुमार ने की थी, जिनके फोन पर कॉल करके धमकी दी गई थी. लल्लन कुमार के मुताबिक, 25 मार्च को किए गए फोन कॉल में आरोपी ने अपनी पहचान गोरखपुर निवासी मनोज राय के तौर पर बताई थी. इसकी शिकायत लखनऊ पुलिस से की गई थी. इस शिकायत पर लखनऊ पुलिस ने सोमवार को चिनहट थाने में केस दर्ज किया है.

शिकायत में कही गई थी ये बात

कांग्रेस मीडिया कनवेनर लल्लन कुमार ने अपनी शिकायत में कहा था कि फोन करने वाले ने उन्हें और राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दी है. इस आदमी ने उन्हें ऐसी धमकी इससे पहले भी कई बार दी हैं. वह अपनी जान को लेकर चिंता में हैं.

दो महीने तक चलती रही शिकायत की जांच

लल्लन कुमार की शिकायत पर दो महीने तक जांच चलने के बाद अब मुकदमा दर्ज किया गया है. ANI के मुताबिक, यूपी पुलिस ने सोमवार को बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस मीडिया कनवेनर लल्लन कुमार को जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. यह मुकदमा लखनऊ के चिनहट थाने में दर्ज हुआ है. आगे की जांच जारी है.

पुलिस ने ये बताया है देरी का कारण

India Today की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने दो महीने की देरी से मुकदमा दर्ज करने के लिए कॉल रिकॉर्डिंग का स्रोत नहीं मिलने को कारण बताया है. लल्लन कुमार का कहना है कि मैंने 25 मार्च को चिनहट पुलिस स्टेशन में खुद शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया था. लगता है कि पुलिस मेरे साथ इस तरह की घटना होने का इंतजार कर रही थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Rahul Gandhi Killing Threat call Case registered by Uttar Pradesh Police after 2 months accused from gorakhpur
Short Title
Rahul Gandhi को दी थी जान से मारने की धमकी, यूपी पुलिस ने दो महीने बाद दर्ज किया
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rahul Gandhi
Caption

Rahul Gandhi 

Date updated
Date published
Home Title

Rahul Gandhi को दी थी जान से मारने की धमकी, यूपी पुलिस ने दो महीने बाद दर्ज किया मुकदमा