डीएनए हिंदी: Uttar Pradesh News- पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी (Rahul Gandhi Killing Threat) देने के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने दो महीने बाद मुकदमा दर्ज किया है. धमकी देने की शिकायत कांग्रेस के मीडिया कनवेनर लल्लन कुमार ने की थी, जिनके फोन पर कॉल करके धमकी दी गई थी. लल्लन कुमार के मुताबिक, 25 मार्च को किए गए फोन कॉल में आरोपी ने अपनी पहचान गोरखपुर निवासी मनोज राय के तौर पर बताई थी. इसकी शिकायत लखनऊ पुलिस से की गई थी. इस शिकायत पर लखनऊ पुलिस ने सोमवार को चिनहट थाने में केस दर्ज किया है.
शिकायत में कही गई थी ये बात
कांग्रेस मीडिया कनवेनर लल्लन कुमार ने अपनी शिकायत में कहा था कि फोन करने वाले ने उन्हें और राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दी है. इस आदमी ने उन्हें ऐसी धमकी इससे पहले भी कई बार दी हैं. वह अपनी जान को लेकर चिंता में हैं.
Uttar Pradesh | Case registered for threatening to kill Congress leader Rahul Gandhi Congress media convenor Lallan Kumar in Lucknow's Chinhat police station. The threat call was received on Lallan Kumar's phone on March 25. The caller had identified himself as Manoj Rai, a…
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 22, 2023
दो महीने तक चलती रही शिकायत की जांच
लल्लन कुमार की शिकायत पर दो महीने तक जांच चलने के बाद अब मुकदमा दर्ज किया गया है. ANI के मुताबिक, यूपी पुलिस ने सोमवार को बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस मीडिया कनवेनर लल्लन कुमार को जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. यह मुकदमा लखनऊ के चिनहट थाने में दर्ज हुआ है. आगे की जांच जारी है.
पुलिस ने ये बताया है देरी का कारण
India Today की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने दो महीने की देरी से मुकदमा दर्ज करने के लिए कॉल रिकॉर्डिंग का स्रोत नहीं मिलने को कारण बताया है. लल्लन कुमार का कहना है कि मैंने 25 मार्च को चिनहट पुलिस स्टेशन में खुद शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया था. लगता है कि पुलिस मेरे साथ इस तरह की घटना होने का इंतजार कर रही थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Rahul Gandhi को दी थी जान से मारने की धमकी, यूपी पुलिस ने दो महीने बाद दर्ज किया मुकदमा