डीएनए हिंदी: Rahul Gandhi In Ladakh Latest News- संसद का मानसून सत्र खत्म होने के बाद लद्दाख दौरे पर निकले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अब पूरी तरह चुनावी मूड में दिख रहे हैं. राहुल अपने दौरे में लगातार भाजपा पर हमले बोल रहे हैं. कारगिल में भी उन्होंने  भगवा दल पर निशाना साधा और कहा कि मुस्लिम और मणिपुर के लोग भारत में हमले का शिकार हैं, क्योंकि भगवा कैंप का यही स्टाइल और सोच है. कारगिल के युवाओं से मुलाकात के दौरान राहुल ने कहा, भारत में इस समय जो भी चल रहा है, उसका मकसद भारतीयों से उनकी संपत्ति छीन लेना है. राहुल गांधी बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात कारगिल घाटी की जंस्कार तहसील के पदम इलाके में गुजारी थी. इसके बाद वे अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर गुरुवार दोपहर को कारगिल शहर पहुंचे, जहां करीब 1,000 युवा उनका इंतजार कर रहे थे. युवाओं के साथ शाम 5 बजे राहुल की मुलाकात का करीब एक घंटा लंबा प्रोग्राम स्थानीय कांग्रेस यूनिट की तरफ से आयोजित किया गया था. राहुल के पहुंचने पर युवाओं ने 'भारत जोड़ो' के नारे लगाकर उनका स्वागत किया.

'बेरोजगारी देश में सबसे बड़ा मुद्दा है, मैं संसद में आपकी आवाज बनूंगा'

राहुल से मिलने आए युवाओं ने नौकरियां नहीं होने की बात कही. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल ने युवाओं से कहा, मैं इस बात से सहमत हूं कि कारगिल में नौकरियां नहीं हैं. यही बात लोगों ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी कही थी. बेरोजगारी देश में सबसे बड़ा मुद्दा है. नरेंद्र मोदी की सरकार दो या तीन लोगों के लिए ही काम कर रही है. भाजपा सरकार वह सबकुछ छीन लेना चाहती है, जो तुम्हारा है. राहुल ने कहा, लद्दाख रीजन में सोलर एनर्जी को लेकर बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं. मोदी सरकार इसे अडानी को देना चाहती है. राहुल ने कहा, संसद के अगले सत्र में मैं लद्दाख का मुद्दा उठाऊंगा, लेकिन आप लोग यह नहीं देख पाएंगे, क्योंकि जब भी मैं ये कहता हूं तो वे मुझे टीवी पर दिखाना बंद कर देते हैं. 

'कांग्रेस जीतेगी अगले चारों राज्यों के विधानसभा चुनाव'

राहुल गांधी से जब यह पूछा गया कि कांग्रेस का पतन क्यों हुआ है तो उन्होंने उल्टा सवाल दाग दिया. राहुल ने पूछा, कर्नाटक में किसका डाउनफॉल हुआ? हिमाचल में किसका पतन हुआ था? इसके बाद राहुल ने कहा, कांग्रेस अगले चारों राज्यों के विधानसभा चुनाव जीतने वाली है. दरअसल कांग्रेस एक विचार है. कांग्रेस पारदर्शिता में यकीन रखती है. ये मत सोचना कि कांग्रेस 2024 में भाजपा के खिलाफ नहीं लड़ सकती. हम भाजपा को हराएंगे. 

'भाजपा कब्जा रही है सारी संस्थाएं'

राहुल ने आरोप लगाया कि भाजपा सारी (संवैधानिक) संस्थाएं कब्जा रही है. मीडिया को भी वह कंट्रोल कर रही है. उन्होंने न्यायपालिका पर हमला बोल रखा है और अन्य संस्थानों के साथ भी यही हो रहा है. आज भाजपा ने सारे सिस्टम पर कब्जा कर लिया है.

27 को उमर अब्दुल्ला के साथ करेंगे रैली

राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के पुराने गठजोड़ को दोबारा जिंदा करने की कोशिश में हैं. पिछले एक सप्ताह से लद्दाख में घूम रहे राहुल 27 अगस्त को एक बड़ी रैली करेंगे. कारगिल में इस रैली में वे नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ मंच साझा करेंगे. कारगिल में लद्दाख ऑटोनोमस हिल डवलपमेंट काउंसिल (LAHDC) की 30 में से 26 सीटों के चुनाव होने जा रहे हैं. 10 सितंबर को होने वाले इस चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने साझा गठबंधन बनाया है. मतगणना 14 सितंबर को होगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Rahul Gandhi in Ladakh give speech in Kargil says Muslims are under attack in India read latest News
Short Title
'भारत में अंडर अटैक हैं मुस्लिम' राहुल गांधी ने क्यों कह दी इतनी बड़ी बात
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rahul Gandhi In Kargil: राहुल गांधी के कारगिल पहुंचने पर युवाओं में उनके साथ सेल्फी लेने का उत्साह दिखाई दिया.
Caption

Rahul Gandhi In Kargil: राहुल गांधी के कारगिल पहुंचने पर युवाओं में उनके साथ सेल्फी लेने का उत्साह दिखाई दिया.

Date updated
Date published
Home Title

'भारत में अंडर अटैक हैं मुस्लिम' राहुल गांधी ने क्यों कह दी इतनी बड़ी बात

Word Count
605