डीएनए हिंदी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया है कि उनकी पार्टी अगले तीन-चार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार का सफाया कर देगी. राहुल गांधी ने कहा है कि बीजेपी को हराने के लिए आवश्यक मूलभूत चीजें हैं और भारतीय आबादी का एक बड़ा हिस्सा सत्तारूढ़ पार्टी का समर्थन नहीं करता. अमेरिका के तीन शहरों की अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने गुरुवार को जाने माने भारतीय-अमेरिकी फ्रैंक इस्लाम की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में यह बातें कही हैं.
राहुल गांधी ने कहा, 'लोगों को ऐसा लगता है कि RSS और BJP की ताकत को रोका नहीं जा सकता, लेकिन ऐसा नहीं है. मैं यहां भविष्यवाणी करता हूं कि अगले तीन से चार चुनाव, जो हम भाजपा के खिलाफ सीधे लड़ेंगे, उनमें उसका सफाया होगा.'
राहुल गांधी ने कहा, 'मैं अभी आपको बता सकता हूं कि विधानसभा चुनाव में उनके लिए वास्तव में कठिन समय आने वाला है. हम उनके साथ वही करेंगे जो हमने कर्नाटक में किया है, लेकिन अगर आप भारतीय मीडिया से पूछेंगे तो वे कहेंगे कि ऐसा नहीं होगा.'
इसे भी पढ़ें- Mission 2024: कांग्रेस होगी विपक्ष की महापंचायत में शामिल, फिर भी क्यों लग रहा नीतीश के विपक्षी एकता अभियान को झटका
'भारतीय प्रेस बीजेपी के लिए कर रही काम'
कर्नाटक में 10 मई को हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बहुमत हासिल कर BJP को सत्ता से बाहर कर दिया था. राहुल गांधी ने भारतीय-अमेरिकियों के आमंत्रित समूह, थिंक-टैंक समुदाय के सदस्यों और सांसदों से कहा कि भारतीय प्रेस वर्तमान में वह दिखा रही है जो पूरी तरह से भाजपा के पक्ष में है.
राहुल गांधी ने कहा, 'इस बात पर कृपया ध्यान दें कि भारत के 60 प्रतिशत लोग BJP को वोट नहीं देते, नरेन्द्र मोदी को वोट नहीं देते. आपको यह याद रखना है. BJP के हाथ में ऐसा साधन है, जिसके जरिए वे हल्ला मचा सकते हैं, इसलिए वे चिल्ला सकते हैं. वे चीजों को तोड-मरोड़ सकते हैं और वे यह काम बेहद अच्छे तरीके से करते हैं. हालांकि उनके पास (उनका समर्थन करने वाली) भारतीय आबादी का विशाल बहुमत नहीं है.'
राहुल गांधी को है यकीन, बीजेपी का होगा सूपड़ा साफ
राहुल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें यकीन है कि कांग्रेस, बीजेपी को मात दे पाएगी. इस साल के अंत में पांच राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होंगे, जो 2024 में महत्वपूर्ण आम चुनाव के लिए मंच तैयार करेंगे.
इसे भी पढ़ें- 'ध्रुवीकरण करती है BJP, भारत को पहुंच रहा नुकसान,' अमेरिका में राहुल के निशाने पर मोदी सरकार
राहुल गांधी ने कहा, 'लोकतांत्रिक ढांचे का पुनर्निर्माण आसान नहीं होगा. यह मुश्किल होगा. इसमें समय लगने वाला है, लेकिन हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि भाजपा को हराने के लिए हमारे पास बुनियादी चीजें हैं.'
मोदी को कमजोर बता रहे राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, 'आपने मीडिया से सुना होगा कि मोदी को हरा पाना नामुमकिन है. यह सब बहुत ही बढ़-चढ़ाकर कहा गया है. मोदी वास्तव में काफी कमजोर हैं. देश में व्यापक स्तर पर बेरोजगारी है, महंगाई है और भारत में ये चीजें लोगों को बहुत जल्दी और बेहद गहराई से प्रभावित करती हैं.'
बतौर सांसद उन्हें अयोग्य घोषित किए जाने के सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा, 'मेरे लिए यह देखना बहुत दिलचस्प रहा है कि यह प्रक्रिया कैसे चलती है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस तरह लोकतंत्र पर हमला किया जाता सकता है. यह लोकतंत्र पर हमला करने का तरीका है. हालांकि यह मेरे लिए बेहद अच्छा रहा.'
सांसदी गई पर राहुल को मिली एक सीख!
सूरत की एक अदालत ने 2019 में सरनेम केस में दो साल की सजा सुनाई थी. सजा के ऐलान के बाद, कांग्रेस नेता को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. वह केरल के वायनाड से सांसद थे.
राहुल गांधी ने कहा, 'यह मेरे लिए काफी अच्छा रहा क्योंकि इससे मुझे यह सीखने को मिला कि मुझे क्या करना है और कैसे करना है. मैं आप सभी का आपके समर्थन, प्यार और स्नेह के लिए शुक्रिया अदा करता हूं. यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है. सकर अमेरिका आना और यह देखना कि कई लोग हैं जो भारतीय लोकतंत्र को बचाने और उसकी रक्षा करने के लिए लड़ने को तैयार हैं.' (इनपुट: भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'मोदी हैं कमजोर, कांग्रेस करेगी BJP का सफाया,' राहुल गांधी ने जताया यकीन, क्या बदलेगी लोकसभा चुनावों में तस्वीर?