डीएनए हिंदी: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में बैठे लोगों को महंगाई एवं बेरोजगारी जैसी समस्याओं पर बुलडोजर चलाना चाहिए, लेकिन भाजपा के बुलडोजर पर तो नफरत और दहशत सवार है.

उन्होंने मध्य प्रदेश के खरगौन में राम नवमी पर हुई हिंसा के आरोपियों के घरों एवं दुकानों पर बुलडोजर चलाए जाने की पृष्ठभूमि में यह टिप्पणी की है.

पढ़ें- रामनवमी पर उपद्रव करने वालों पर शिवराज का शिकंजा, ओवैसी ने बताया मुस्लिमों के खिलाफ साजिश

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "महंगाई और बेरोज़गारी ने देश की जनता का दम निकाल दिया है. सरकार को लोगों की इन समस्याओं पर बुलडोजर चलाना चाहिए. मगर भाजपा के बुलडोजर पर तो नफ़रत और दहशत सवार है."

पढ़ें- ABVP के इतिहास पर किताब का विमोचन करेंगे RSS के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, "भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है जिसका मतलब पवित्रता का प्रतीक होता है. राम नवमी पर असहिष्णुता, हिंसा और घृणा के कृत्य किए जा रहे हैं."

पढ़ें- सपा उम्मीदवार डॉ. कफील खान हारे, वाराणसी-आजमगढ़ में BJP को मिली मात

उन्होंने सत्ता में शीर्ष पर विराजमान लोगों पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा, "देश के शीर्ष नेता नफरत के प्रसार को देखने और सुनने से इनकार करते हैं. वे मौन हैं."

पढ़ें- आंध्र प्रदेश में बड़ा रेल हादसा, 6 यात्रियों की दर्दनाक मौत, कई घायल

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Rahul Gandhi comment on Bulldozer latest news
Short Title
'महंगाई और बेरोजगारी पर बुलडोजर चलना चाहिए, लेकिन BJP के बुल्डोजर पर नफरत सवार'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rahul Gandhi
Caption

RahulGandhi

Date updated
Date published