डीएनए हिंदी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा है कि भारत अब अच्छी जगह नहीं रह गया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने देश के चारों ओर केरोसिन (kerosene) छिड़क रखा है. बस एक चिंगारी सबकुछ राख कर सकती है. 

राहुल गांधी ने कहा कि अब कांग्रेस की यह जिम्मेदारी है कि लोगों को, अलग-अलग समुदायों और धर्मों को एक साथ लेकर चले. राहुल गांधी ने चीन से लेकर पाकिस्तान तक पर अपनी राय रखी और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने केंद्र पर लोकतांत्रिक भारत को कमजोर करने का भी आरोप लगाया है.

Congress Chintan Shivir: कांग्रेस ने शर्तों के साथ 'एक परिवार, एक टिकट' को दी मंजूरी

चीन पर क्या बोले राहुल गांधी?

राहुल गांधी ने लंदन में हो रहे 'आईडियाज फॉर इंडिया' में कहा, 'रूस जो यूक्रेन में कर रहा है कुछ वैसी ही स्थिति चीन ने लद्दाख में पैदा की है लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार इस बारे में बात तक नहीं करना चाहती. यूक्रेन में जो हो रहा है और लद्दाख में जो हो रहा है, उनकी तुलना करिए. आप देखेंगे कि दोनों जगह समान स्थिति है.'

राहुल गांधी ने कहा, 'चीन की सेनायें लद्दाख़ और डोकलाम दोनों जगह हैं. चीन कह रहा है इन इलाक़ों से आपका संबंध तो है लेकिन हम नहीं मानते कि यह भूभाग आपका है.' 

Congress के चिंतन शिविर पर प्रशांत किशोर का तंज, गुजरात-हिमाचल चुनाव में होगी हार!

कांग्रेस नेता राहुल गांधी.

लद्दाख पर बात नहीं करना चाहती है मोदी सरकार

राहुल गांधी ने कहा कि मेरी समस्या यह है कि भारत सरकार इस पर कोई बात नहीं करना चाहती. उन्होंने सीमा पर चीन की आक्रामकता और पैगोंग झील पर चीन द्वारा दूसरा पुल बनाने संबंधी खबरों का हवाला देते हुए दावा किया कि नरेंद्र मोदी सरकार इस बारे में बात भी नहीं करती. राहुल गांधी ने कहा कि भारत में लोकतंत्र सबकी भलाई के लिए है और भारतीय ही एक मात्र ऐसे लोग हैं जिन्होंने लोकतंत्र को इस बेमिसाल तरीके से चलाया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Rahul Gandhi Cambridge University India is Not Good Place BJP Spread Kerosene all India
Short Title
Cambridge में बोले Rahul Gandhi- भारत में हालात ठीक नहीं, BJP ने फैलाया केरोसिन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फोटो क्रेडिट- Twitter/Congress)
Caption

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फोटो क्रेडिट- Twitter/Congress)

Date updated
Date published
Home Title

कैंब्रिज में बोले राहुल गांधी- भारत में हालात ठीक नहीं, BJP ने चारों तरफ फैलाया केरोसिन