डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में हो रहे नगर निकाय चुनावों को लेकर सियासत गर्म है और चुनाव प्रचार जोर-शोर से जारी है. इस दौरान सीएम योगी और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के नेतृत्व का टेस्ट तो होगा ही, लेकिन लोगों की नजर प्रतापगढ़ जिले के कुंडा पर भी है. यहां उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और जनसत्ता दल के नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया ने अपनी पार्टी जनसत्ता दल से ऊषा सिंह को मैदान में उतारा है. राजा भइया प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपने अंदाज में आक्रामक बयान दिया है.
कुंडा के बजरंग बहादुर इंटर कॉलेज में एक जनसभा के दौरान रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया ने ऊषा सिंह के लिए चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि शेर भूखा रह जाए, लेकिन कभी कुत्तों का शिकार नहीं करता है. राजा भइया ने कहा है कि कुंडा में किसी दल की जनसभा करने की हिम्मत नहीं हुई है.
"शेर कभी कुत्ते का शिकार नहीं करता"
— Jansatta Voice (@JansattaVoice) May 1, 2023
:- माननीय @Raghuraj_Bhadri जी
#NikayChunav2023 #RajaBhaiya #JansattaDal #VoteForAari #Aari pic.twitter.com/hgNNaO4zx1
उत्तराखंड के मंत्री की दबंगई, मामूली कहासुनी पर शख्स को पीटा, VIDEO वायरल
प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक राजा भइया ने कहा कि शेर कभी शिकार करना छोड़ता नहीं है और दूसरी बात यह है कि शेर कभी कुत्ते का शिकार नहीं करता है. अपने इस आक्रामक बयान के जरिए राजा भइया ने विरोधियों को सख्त जवाब दिया है. अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते हुए राजा भइया ने जनता से कहा, "यह पार्टी आपकी है और जितवाना आपको है."
इस दिन आएगा साल का पहला साइक्लोन 'मोचा', IMD ने जारी किया अलर्ट
बता दें कि इस बार नगर निकाय चुनाव कुंडा में ऊषा सिंह, डेरवा में कुंवर बहादुर पटेल और हीरागंज में निर्मला देवी जनसत्ता दल से चुनाव लड़ रहे हैं. चार साल पहले बनी राजा भइया की राजनीतिक पार्टी जनसत्ता दल के वर्तमान में दो विधायक और एक एमएलसी हैं. साथ ही जिला पंचायत की सीट पर भी जनसत्ता दल के पास ही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
निकाय चुनाव में बोले राजा भइया- शेर कभी शिकार करना भूलता नहीं और कुत्तों का शिकार करता नहीं