डीएनए हिंदी: झारखंड (Jharkhand) के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास (Raghubar Das) को ओडिशा और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता इंद्र सेना रेड्डी नल्लू को त्रिपुरा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति भवन ने बुधवार को यह जानकारी दी. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दास 2014 से 2019 तक झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वह राज्य के पहले गैर-आदिवासी मुख्यमंत्री बने थे. उन्हें प्रोफेसर गणेशी लाल के स्थान पर ओडिशा का राज्यपाल बनाया गया है जिनका कार्यकाल पूरा हो गया है.
रघुवर दास 1977 में जनता दल का हिस्सा थे और 1980 में संस्थापक सदस्य के रूप में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे. उन्हें 2004 में भाजपा का झारखंड प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. भाजपा के जमीनी नेता दास टाटा स्टील के पूर्व कर्मचारी हैं. इंद्र सेना रेड्डी नल्लू तेलंगाना से भाजपा के नेता हैं.
इसे भी पढ़ें- युद्ध और विरोध के बीच बाइडेन पहुंचे इजरायल, यूएस को बताया साथ, क्या हैं इसके मायने
कौन हैं इंद्र सेना रेड्डी नल्लू?
इंद्र सेना रेड्डी नल्लू भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारी के सदस्य हैं और वह त्रिपुरा के राज्यपाल के रूप में सत्यदेव नारायण आर्य का स्थान लेंगे. राष्ट्रपति भवन से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ये नियुक्तियां करते हुए खुशी हो रही है. इसमें कहा गया है कि दोनों पदों पर नियुक्ति उस तारीख से प्रभावी होंगी जब दास और नल्लू अपने-अपने कार्यभार संभालेंगे. (इनपुट: भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ओडिशा और त्रिपुरा को मिले नए राज्यपाल, जानिए हैं कौन