डीएनए हिंदी: वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह पर पंजाब पुलिस और सुरक्षाबलों की कार्रवाई के बीच उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी को खालिस्तानी आतंकी ने धमकी दी है. विदेश में बैठे खालिस्तानी आतंकी गुरपतंवंत सिंह पन्नू को धमकी दी है कि किसी भी कीमत पर राज्य सरकार खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई न करे. उसने कहा है कि अगर ऐसा कुछ भी हुआ तो उसका जिम्मेदार केवल मुख्यमंत्री ही होंगे.
खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत पन्नू ने फोन कॉल पर पुष्कर सिंह धामी को धमकाया है कि अगर उत्तराखंड में उनके संगठनों के लोगों पर मुकदमे दर्ज हुए तो इसके लिए जिम्मेदार मुख्यमंत्री होंगे. बता दें कि इसके बाद यह मामला डीजीपी अशोक कुमार के पास पहुंचा जिस पर तत्काल कार्रवाई शुरू की गई है. उत्तराखंड पुलिस इस नंबर को ट्रेस करने में जुटी हुई है. साथ ही सीएम की सिक्योरिटी भी बढ़ाई गई है.
Video-अतीक अहमद ने police के साथ कैसे तय किया 1300 KM का लंबा सफर
बता दें कि इससे पहले भी पन्नू भारत में नेताओं औऱ अधिकारियों को धमकाता रहा है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है लेकिन अहम बात यह भी है कि उत्तराखंड में पन्नू के संगठन सिख फॉर जस्टिस का कोई आधार नहीं है.
नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री को हटाया, राष्ट्रपति कर रहे हस्तक्षेप, समझिए इजरायल में क्या हो रहा है
गौरतलब है कि गुरपतंवंत सिंह पन्नू अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में रहता है और वहां वकालत का काम करता है. आतंकी वहीं से बैठकर सिख फॉर जस्टिस संगठन के जरिए भारत विरोधी बयानबाजी और खालिस्तान की मांग का एजेंडा चलाता रहता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Pushkar Singh Dhami को खालिस्तानी आतंकी ने दी धमकी, बढ़ाई गई सीएम की सिक्योरिटी