डीएनए हिंदीः उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस समाप्त हो चुका है. पुष्कर सिंह धामी राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे. सीएम पद के बाद अब धामी कैबिनेट 2.0 में अधिकांश नये चेहरे देखने को मिल सकते हैं. माना जा रहा है कि 12 सदस्यीय कैबिनेट में 5 नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं. पिछली कैबिनेट के दो मंत्री यशपाल आर्य, हरक सिंह रावत कांग्रेस में जा चुके हैं वहीं तीसरे मंत्री यतीश्वरानंद चुनाव हार गए हैं. ऐसे में नए चेहरों के लिए जगह बन हुई है.
यह भी पढ़ेंः Akhilesh Yadav और आजम खान ने लोक सभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, जानिए क्या है उनका अगला प्लान?
कौन बन सकता है मंत्री?
धामी कैबिनेट में नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है. सबसे ऊपर नाम ऋतु खंडूरी का बताया जा रहा है. वह पूर्व सीएम बीसी खंडूरी की बेटी और कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी को हराकर विधानसभा पहुंची ऋतु बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. इसके अलावा ऋषिकेश से विधायक प्रेमचंद अग्रवाल भी कैबिनेट मंत्री की दौड़ में हैं. चौथी बार चुनाव जीतकर आए अग्रवाल पिछली सरकार में विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं. बागेश्वर रिजर्व सीट से लगातार चौथी बार विधायक बने चंदन राम दास भी मंत्री बनाए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः योगी 2.0 में होंगे 4 डिप्टी सीएम! जानें किस जिले से कौन बन सकता है मंत्री, पढ़ें पूरी List
इन नेताओं का नाम रेस में आगे
धामी कैबिनेट को लेकर तैयारी तेज हो गई है. इस बार खजानदास का नाम भी रेस में आगे चल रहा है. वह इस तीसरी बार विधायक चुने गए हैं. यह पहले शिक्षामंत्री भी रह चुके हैं. इसके अलावा रायपुर सीट से जीते उमेश शर्मा काऊ को भी मंत्री बनाया जा सकता है. वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत को हराने वाले विधायक मोहन बिष्ट को भी कैबिनेट में जगह मिल सकती है.
- Log in to post comments
Uttarakhand Govt: धामी कैबिनेट 2.0 में कौन-कौन होगा शामिल? ये नाम सबसे आगे