Punjab University Murder Case: चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले हिमाचल प्रदेश के एक छात्र की चाकुओं से गोदकर निर्दयता से हत्या कर दी गई है. दो अन्य छात्रों को भी चाकू मारे गए हैं. यह घटना कैंपस में आयोजित किए गए हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा (Masoom Sharma) के शो के दौरान हुई. बताया जा रहा है कि शो के दौरान छात्रों के दो गुटों में किसी बात पर झड़प हो गई, जिसके बाद एक ग्रुप ने दूसरे ग्रुप के छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया. इसी विवाद में बात इतनी बढ़ी कि मारपीट कर रहे ग्रुप के छात्रों ने चाकू निकालकर दूसरे ग्रुप के कई छात्रों को निर्दयता से गोद दिया. तीन छात्र घायल हुए, जिन्हें तत्काल पीजीआई में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान एक छात्र की मौत हो गई है. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABVP ने आयोजित किया था शो
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब यूनिवर्सिटी में शुक्रवार रात को हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का शो था. यह शो भाजपा के छात्र संगठन ABVP की तरफ से आयोजित किया गया था. शो की मस्ती के दौरान ही छात्रों में किसी बात पर झड़प हो गई. दोनों गुट स्टेज के पीछे चले गए, जहां यह झड़प मारपीट में बदल गई. करीब 20 मिनट तक आपस में मारपीट होती रही, लेकिन म्यूजिक के शोर में किसी को पता नहीं चला. इसी दौरान एक पक्ष के छात्रों ने यूआईटी में सेकंड ईयर के 22 वर्षीय स्टूडेंट आदित्य ठाकुर को चाकुओं से बुरी तरह गोद दिया. दो अन्य युवकों अनिरुद्ध और अर्जुन को भी गंभीर चोट आई हैं. आदित्य ठाकुर को घायल हालत में पीजीआई में दाखिल किया गया था, लेकिन डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके. मौत का कारण ज्यादा खून बह जाना बताया गया है. अन्य दोनों का इलाज अभी जारी है. 

आउटसाइडर्स का बताया जा रहा काम
सेक्टर-11 थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात छात्रों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. शो में मौजूद छात्रों का आरोप है कि इस घटना को आउटसाइडर्स ने अंजाम दिया है. आयोजन में 6,000 छात्रों के आने की परमिशन थी, लेकिन वहां 8 से 9,000 छात्र पहुंच गए थे. इनमें बड़ी संख्या यूनिवर्सिटी में नहीं पढ़ने वाली आउटसाइडर्स की थी. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसकी सत्यता की पुष्टि DNA HINDI नहीं कर पाया है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा कि हमलावर छात्रों ने किस निर्दयता से आदित्य को चाकुओं से गोदा है. वीडियो देखकर लग रहा है कि हमलावरों ने आदित्य को मारने की ही नीयत से हमला किया था. 

तलवाड़ा में रहते हैं आदित्य के पिता
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मृत छात्र आदित्य के पिता पंजाब के होशियारपुर जिले के तलवाड़ा में शिफ्ट हो गए हैं और फिलहाल नालागढ़ में नौकरी करते हैं. मूल रूप से वे लोग हिमाचल के ही रहने वाले हैं. हालांकि हिमाचल प्रदेश में उनका परिवार कहां से है? इस बात का पता फिलहाल नहीं चला है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें

Url Title
Punjab University Stabbing updates Student from himachal pradesh aditya thakur stabbed and killed by another student amid haryana singer masoom sharma musical night read Chandigarh news
Short Title
पंजाब यूनिवर्सिटी में म्यूजिक शो में चाकूबाजी, हिमाचल प्रदेश के छात्र की हत्या,
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Death
Date updated
Date published
Home Title

पंजाब यूनिवर्सिटी में म्यूजिक शो में चाकूबाजी, हिमाचल प्रदेश के छात्र की हत्या, 2 घायल

Word Count
518
Author Type
Author