डीएनए हिंदी: पंजाब में 24 घंटे के भीतर बेअदबी की दो घटनाओं ने लोगों को झकझोर दिया है. पहली घटना शनिवार शाम अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में हुई तो दूसरी घटना कपूरथला के निशान साहिब में देखने को मिली. बेअदबी के दोनों ही मामलों के आरोपियों की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी.
इस घटना के बाद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने रविवार को श्री दरबार साहिब में बेअदबी की घटना को सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर के तहत एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है, जो दो दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट पेश करेगा.
Terming sacrilege incident at Sri Darbar Sahib most unfortunate, Punjab Deputy CM Sukhjinder Singh Randhawa on Sunday said that a Special Investigation Team under DCP Law & Order had been constituted, which would present investigation report within two days: Deputy CM Office pic.twitter.com/kCfweVI0Vm
— ANI (@ANI) December 19, 2021
इस बीच पंजाब के डीजीपी सिद्धार्थ चटोपाध्याय का ट्वीट सामने आया है. उन्होंने कहा, मैंने अमृतसर और कपूरथला की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को गंभीरता से लिया है. राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द्र भंग करने की किसी भी कोशिश से सख्ती से निपटा जाएगा. पंजाब में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
I have taken serious note of the unfortunate incidents in Amritsar and Kapurthala. Any attempt to violate the communal harmony in the state will be dealt with a firm hand.
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) December 19, 2021
Stern action will be taken against all those disturbing the law and order in Punjab. #PunjabStandsTogether
शिरोमणि अकादी दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा, सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में बेअदबी की कोशिश चौंकाने वाली है. हमारे पवित्रतम तीर्थ को इस तरह के आक्रोश का लक्ष्य बनाना विश्वास से परे है. जघन्य कृत्य एक गहरी साजिश का हिस्सा है जिसने पूरे सिख कौम को हिला कर रख दिया है.
There were strong indications of such an incident after Gutka Sahib was thrown in holy Sarovar but the state govt and intelligence agencies did nothing to prevent such a despicable crime that intended to disturb peace & communal harmony in Punjab. 2/2
— Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) December 18, 2021
उन्होंने आगे लिखा, गुटका साहिब को पवित्र सरोवर में फेंकने के बाद इस तरह की घटना के मजबूत संकेत थे लेकिन राज्य सरकार और खुफिया एजेंसियों ने ऐसे अपराध को रोकने के लिए कुछ नहीं किया, जिसका उद्देश्य पंजाब में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ना था.
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, दरबार साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के प्रयास की घटना की कड़ी निंदा करता हूं. सरकार को इस बात की तह तक जाना चाहिए कि इस आदमी ने इतना घिनौना काम क्यों किया!
- Log in to post comments