डीएनए हिंदी: Farmers Protest Video- पंजाब में दिल्ली अमृतसर कटरा एक्सप्रेसवे (Delhi Amritsar Katra Expressway) के लिए किसान जबरन जमीन अधिग्रहण का आरोप लगा रहे हैं. इसके विरोध में जहां किसानों ने कई जगह रेल रोको आंदोलन चलाया है, वहीं कई जगह जमीन पर कब्जा ले रही जिला प्रशासन की टीम का विरोध भी किया है. आरोप है कि विरोध कर रहे किसानों के साथ पंजाब पुलिस ने अभद्र व्यवहार करने के साथ लाठीचार्ज भी किया है. गुरदासपुर जिले में जमीन पर कब्जे के दौरान एक पुरुष पुलिसकर्मी ने एक महिला किसान को थप्पड़ मार दिया. पुलिसकर्मी की इस बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद लोग पंजाब में भगवंत मान (Bhagwant Mann) की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की जमकर निंदा कर रहे हैं.
गुरदासपुर के भामड़ी गांव का है मामला
गुरदासपुर के भामड़ी गांव में जिला प्रशासन की टीम पुलिस को साथ लेकर भू अधिग्रहण करने के लिए आई थी. इसी दौरान किसानों ने टीम का विरोध शुरू कर दिया. टीम के साथ मौजूद पंजाब पुलिस के जवानों ने विरोध कर रहे किसानों के साथ धक्कामुक्की की, जिस पर हंगामा हो गया. माहौल उग्र होते देखकर पुलिस ने लाठियां फटकारीं. इसी दौरान एक अधेड़ उम्र के पुलिसकर्मी ने विरोध कर रही एक बुजुर्ग महिला किसान को चांटा मार दिया. महिला एक किसान के नीचे गिरकर उसकी पगड़ी खुल जाने के कारण गुस्से में पुलिसकर्मी को बुरा-भला कह रही थी. सिपाही के चांटा मारने पर महिला ने भी उल्टा चांटा मारने के लिए हाथ उठाया, लेकिन फिर रूक गई. इस दौरान पुलिसकर्मी उसे बुरा-भला कहता रहा. फिर उसके साथ का सिपाही उसे शांत करते हुए वहां से ले गया.
#WATCH एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें गुरदासपुर में दिल्ली-कटरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूमि अधिग्रहण के विरोध के दौरान एक पुलिसकर्मी एक बुजुर्ग महिला प्रदर्शनकारी को थप्पड़ मारते दिख रहा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2023
(पुलिस ने वायरल वीडियो की पुष्टि की है) pic.twitter.com/lIYJq677AE
भाजपा प्रवक्ता ने शेयर की है ट्विटर पर वीडियो तो हुआ एक्शन
यह वीडियो सोशल मीडिया पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल (BJP Leader Jaiveer Shergill) ने शेयर की. शेरगिल ने लिखा पंजाब के गुरदासपुर के एक गांव में पंजाब पुलिस अधिकारी द्वारा एक महिला किसान को चांटा मारने का शर्मनाक काम किया गया. पंजाब पुलिस के इसके खिलाफ तत्काल एक्शन लेना चाहिए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो सैकड़ों अन्य लोगों ने भी साझा किया है. इसके बाद पंजाब पुलिस के अधिकारी एक्शन में आए. उन्होंने बताया कि आरोपी सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है और इस मामले में उसके खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
Shameful act of slapping a women farmer by Punjab Police official in a village in Gurdaspur, Punjab area.
— Jaiveer Shergill (@JaiveerShergill) May 18, 2023
Punjab @PunjabPoliceInd must strict action against this individual. pic.twitter.com/rSmo8wv5LT
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
विरोध कर रही थी महिला किसान, पंजाब पुलिस के सिपाही ने मारा थप्पड़, देखें Video