डीएनए हिंदी: Punjab News- खालिस्तानी चरमपंथी अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) पर शिकंजा तेजी से कस रहा है. पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को भी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत निरुद्ध कर दिया है. उसके खिलाफ गैरजमानती वारंट पहले ही जारी हो चुका है. पुलिस ने उन लोगों की भी पहचान कर ली है, जिन्होंने अमृतपाल सिंह की फरारी में मदद की थी. पुलिस के हाथ वह Brezza कार भी लग गई है, जिसमें फरारी के दौरान मर्सिडीज से उतरकर पुलिस को चकमा देने के लिए अमृतपाल सिंह सवार हुआ था. उसकी फरारी के दौरान गाड़ियां बदलने के वीडियो भी पुलिस के हाथ लग गए हैं. पंजाब पुलिस के आईजी सुखचैन सिंह गिल ने दावा किया है कि अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी किसी भी पल हो सकती है.
आइए 5 प्वाइंट्स में जानते हैं पंजाब पुलिस ने क्या बताया है.
1. सामने आए हैं फरारी के दौरान के वीडियो, रिकवर हुई कार
पुलिस के हाथ जालंधर के शाहकोट का एक सीसीटीवी फुटेज लगा है, जिसमें अमृतपाल सिंह मर्सिडीज कार से उतरकर ब्रेजा कार में सवार होता दिख रहा है. पुलिस के छापेमारी शुरू करने पर अमृतपाल मर्सिडीज से ही फरार हुआ था. यह ब्रेजा कार अमृतपाल के एक सहयोगी की है. इसी कार के अंदर अमृतपाल ने अपना चोगा उतारकर पैंट-शर्ट पहनी ताकि नए भेष में उसे एकदम पहचाना ना जा सके. इसके बाद वह दो मोटरसाइकिलों पर सवार 3 लोगों के साथ वहां से भाग गया. आईजी पंजाब पुलिस सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि यह ब्रेजा कार पुलिस के हाथ लग गई है. अमृतपाल सिंह की मदद करने वाले चार लोगों की पहचान भी हो गई है.
#WATCH | 'Waris Punjab De' chief Amritpal Singh was seen escaping in an SUV in Jalandhar on March 18. He is still on the run.
— ANI (@ANI) March 21, 2023
(CCTV visuals) pic.twitter.com/QNHty6PgJP
The Brezza car, in which Amritpal Singh fled, has been recovered by the Police. He was helped by four people: Punjab IGP Sukhchain Singh Gill pic.twitter.com/iB5zG1Ab7U
— ANI (@ANI) March 21, 2023
2. NSA की कार्रवाई पूरी, जल्द होगा गिरफ्तार
आईजी गिल ने बताया कि अमृतपाल सिंह को NSA के तहत निरुद्ध करने की कार्रवाई पूरी कर ली गई है. उसके खिलाफ 18 मार्च को ही गैर-जमानती वारंट जारी हो गया था. उन्होंने कहा, पुलिस अपना काम कानून के हिसाब से कर रही है. लोगों को संदेह है, क्योंकि मुख्य आरोपी (अमृतपाल सिंह) अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी तो हम लोग आपको जानकारी देंगे.
National Security Act (NSA) has been invoked against Amritpal Singh...A non-bailable warrant has been issued against him on 18th March: Punjab IGP Sukhchain Singh Gill pic.twitter.com/5MKEm5NMSZ
— ANI (@ANI) March 21, 2023
3. पुलिस ने जारी की हैं अमृतपाल की संभावित तस्वीरें
पंजाब पुलिस को शक है कि फरार चल रहा 'वारिस पंजाब दे' का चीफ अमृतपाल सिंह भेष बदलकर विदेश भाग सकता है. इस कारण उसकी अलग-अलग लुक वाली कुछ तस्वीरें जारी की गई हैं. आईजी पुलिस गिल ने कहा, अमृतपाल सिंह की कुछ तस्वीरों को जारी कर रहे हैं. मैं अनुरोध करता हूं कि आप उन्हें दिखाएं ताकि लोग गिरफ्तारी में हमारी मदद कर सकें.
पंजाब पुलिस ने 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह की कुछ तस्वीरें जारी कीं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2023
पंजाब IGP सुखचैन सिंह गिल ने कहा, ''अमृतपाल सिंह की कुछ तस्वीरों को जारी कर रहे हैं। मैं अनुरोध करता हूं कि आप उन्हें प्रदर्शित करें ताकि लोग उन्हें गिरफ्तार करने में हमारी मदद कर सकें।'' pic.twitter.com/UWOviO9IKC
4. अमृतपाल की फरारी में मदद करने वाले 4 लोग गिरफ्तार
आईजी गिल ने बताया कि अमृतपाल सिंह की फरारी में मदद करने वाले चार लोगों की पहचान भी हो गई है. इनके नाम मनप्रीत सिंह, गुरदीप सिंह, हरप्रीत सिंह और गुरपेश सिंह है. इन चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला और पुलिस कस्टडी से आरोपी को भगाने का मामला दर्ज किया गया है.
5. अब तक 154 लोग हिरासत में, 12 हथियार बरामद
आईजी गिल ने बताया कि इस केस में अब तक 154 लोगों को हिरासत में लिए गए हैं. इन लोगों के पास से 12 हथियार बरामद हुए हैं, जिसमें 2 राइफल भी हैं. आईजी गिल के मुताबिक, पंजाब में स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण है. किसी को भी गैरकानूनी हिरासत में नहीं लिया गया है और ना ही आगे लिया जाएगा.
अमृतपाल के चाचा समेत 3 लोग असम की डिब्रूगढ़ जेल पहुंचे
पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह को असम की डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल भेज दिया है. इसी जेल में अमृतपाल सिंह के दो सहयोगियों कुलवंत सिंह और गुरऔजला को भी भेजा गया है. ये लोग NSA में निरुद्ध हैं.
Assam | 'Waris Punjab De' chief Amritpal Singh's uncle Harjeet Singh brought to Central Jail in Dibrugarh. pic.twitter.com/evFjZwy7T6
— ANI (@ANI) March 21, 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Amritpal Singh पर लगा NSA, भागने के लिए बदली गाड़ियां, 5 प्वॉइंट्स में जानें पुलिस ने अब तक क्या बताया