डीएनए हिंदी: पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) सरकार  ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narednra Modi) की सुरक्षा में हुई चूक (Security Breach) की जांच के लिए बृहस्पतिवार को 2 सदस्यों वाली उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है. पीएम मोदी को फिरोजपुर (Firozpur) के रास्ते में शहीद स्मारक जाते वक्त 20 मिनट तक इंतजार के बाद वापस लौटना पड़ा था.

उच्च स्तरीय जांच समिति में रिटायर्ड जस्टिस मेहताब सिंह गिल ( Mehtab Singh Gill) और प्रधान सचिव (Home Affairs & Justice) अनुराग वर्मा (Anurag Verma) शामिल हैं. वहीं पीएम मोदी की सिक्योरिटी ब्रीच का मामला अब सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया है. पंजाब सुरक्षा चूक के मामले की मेंशनिंग चीफ जस्टिस एनवी रमना (CJI NV Ramana) की बेंच के सामने की गई है. 7 जनवरी को इस केस की सुनवाई हो सकती है.

पंजाब सरकार की ओर से कहा गया है कि प्रधानमंत्री के कल (बुधवार) फिरोजपुर जाते समय सुरक्षा में हुई चूक की गहन जांच के लिए पंजाब सरकार ने एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है. जांच समिति तीन दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी.

PM की सुरक्षा का मामला: नड्डा ने चन्नी पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- फोन पर बात करने से किया इंकार

क्या था पीएम की सुरक्षा में चूक का मामला?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के बीच सुरक्षा में बड़ी चूक हुई थी. कुछ प्रदर्शनकारी उसी सड़क पर धरने पर बैठ गए जहां से पीएम मोदी का काफिला गुजरने वाला था. प्रधानमंत्री मोदी को इस वजह से एक फ्लाईओवर पर 15-20 मिनट तक फंसे रहना पड़ा. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी रैलियों को रद्द कर दिया साथ ही किसी भी कार्यक्रम में शरीक नहीं हुए. पीएम यहीं से दिल्ली लौट गए थे.

सुरक्षा में चूक पर क्या बोले गृहमंत्री?

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 'बड़ी चूक' करार दिया. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान सुरक्षा प्रक्रिया में इस तरह की लापरवाही पूरी तरह से अस्वीकार्य है और जवाबदेही तय की जाएगी.

सुरक्षा में चूक पर क्या बोले सीएम चन्नी?

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इस बात से इनकार किया कि कोई सुरक्षा चूक हुई या इसके पीछे कोई राजनीतिक मकसद था. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जांच के लिए तैयार है. यही वजह है कि अब चन्नी सरकार ने उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन भी कर दिया है.

यह भी पढ़ें-
Punjab में किसने रोका था PM Narendra Modi का काफिला?
PM की सुरक्षा: चन्नी बोले- कोई चूक नहीं हुई, प्रधानमंत्री को कोई खतरा नहीं था

Url Title
Punjab constitutes high-level committee probe Security Breach PM Narendra Modi visit
Short Title
PM Modi की सुरक्षा में चूक की होगी उच्च स्तरीय जांच
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Modi Convoy
Caption

PM Modi Convoy

Date updated
Date published