डीएनए हिंदी: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने 'वो साल दूसरा था, ये साल दूसरा है' की कहावत पूरी तरह से चरितार्थ कर दी है. ठीक दो साल पहले भगवंत मान एक बस ड्राइवर के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए थे. अब खुद मुख्यमंत्री बनने के बाद भगवंत मान ने इस मांग को पूरा कर दिया है.

अप्रैल 2020 में हार्ट अटैक से जान गंवाने वाले बस ड्राइवर मनजीत सिंह को भगवंत मान ने कोरोना वॉरियर माने जाने की मांग की थी. दरअसल, मनजीत सिंह की मौत उस वक्त हुई थी जब वह लॉकडाउन के चलते महाराष्ट्र में फंसे सिख श्रद्धालुओं को लाने के लिए पंजाब से महाराष्ट्र जा रहे थे. वह पंजाब सरकार की बस के ड्राइवर थे. इसी वजह पंजाब सरकार ने उनकी मौत के बाद दुख जताया और उनके परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने का ऐलान किया था.

यह भी पढ़ें- Bhagwant Mann की तारीफ के बाद अब मुलाकात भी करेंगे नवजोत सिंह सिद्धू, AAP में होंगे शामिल?

धरने पर बैठ गए थे भगवंत मान
उस समय भी आम आदमी पार्टी ने इसका विरोध किया था. भगवंत मान तब संगरूर लोकसभा के सांसद और AAP की पंजाब इकाई के अध्यक्ष थे. उनकी तरफ से मांग की गई कि मनजीत सिंह के परिवार को कोरोना वॉरियर मानते हुए 50 लाख रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को पक्की नौकरी दी जाए. इसी मांग को मनवाने के लिए भगवंत मान खुद पेड़ के नीचे तख्तियां लेकर धरने पर बैठ गए थे.

अब इस घटना को दो साल बीत गए हैं. पंजाब के राजनीतिक हालात पूरी तरह से बदल गए हैं. विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है. उस समय धरने पर बैठने वाले भगवंत मान आज खुद मुख्यमंत्री बन गए हैं. भगवंत मान अपनी वह मांग भूले नहीं और उन्होंने मनजीत सिंह के परिवार को 50 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. 

यह भी पढ़ें- President Election 2022: जम्मू-कश्मीर का परिसीमन बदल देगा पूरा राष्ट्रपति चुनाव, समझें कैसे?

सीएम भगवंत मान ने निभाया वादा
भगवंत मान ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'हमने कोरोना काल में महाराष्ट्र से तीर्थयात्रियों को लाने के दौरान अपनी जान गंवा देने वाले पीआरटीसी के ड्राइवर मनजीत सिंह के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने की मांग की थी. अब उस मांग को पूरा करते हुए वित्त विभाग को निर्देश दिया है कि मनजीत सिंह के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए.'

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
punjab cm bhagwant mann announces 50 lakh compensation for family of prtc driver
Short Title
Bhagwant Mann ने धरना देकर पंजाब के सीएम से की थी मांग, अब निभाया वादा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
धरने पर बैठ गए थे भगवंत मान
Caption

धरने पर बैठ गए थे भगवंत मान

Date updated
Date published
Home Title

Bhagwant Mann ने धरना देकर पंजाब के सीएम से की थी मांग, अब खुद मुख्यमंत्री बने तो पूरी कर दी डिमांड