डीएनए हिंदी: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के शपथ लेने के बाद राज्य की कैबिनेट (Punjab Cabinet) तैयार हो गई है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंत्रियों की सूची को अंतिम रूप दे दिया है. पंजाब कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह 19 मार्च शनिवार सुबह 11 बजे पंजाब राजभवन में आयोजित होगा. इसमें कुल 10 मंत्री शपथ लेंगे. कैबिनेट की पहली बैठक भी कल दोपहर 12.30 बजे होगी.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्विटर पर कैबिनेट का ऐलान करते हुए कहा, पंजाब का नया मंत्रिमंडल कल शपथ ग्रहण करेगा. पंजाब की AAP सरकार में होने वाले सभी मंत्रियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. पंजाब की जनता ने हम सबको बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी दी है, हमें दिन-रात मेहनत कर लोगों की सेवा करनी है. पंजाब को एक ईमानदार सरकार देनी है. हमें रंगला पंजाब बनाना है.
पंजाब का नया मंत्रिमंडल कल शपथ ग्रहण करेगा। पंजाब की AAP सरकार में होने वाले सभी मंत्रियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) March 18, 2022
पंजाब की जनता ने हम सबको बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी दी है, हमें दिन-रात मेहनत कर लोगों की सेवा करनी है, पंजाब को एक ईमानदार सरकार देनी है। हमें रंगला पंजाब बनाना है। pic.twitter.com/Z5wDmD9Zpg
मंत्री पद की शपथ लेने के बाद कैबिनेट के मंत्री पंजाब सिविल सचिवालय में कार्यभार ग्रहण करेंगे. कैबिनेट बैठक में अकाउंट बजट पर महत्वपूर्ण निर्णय और नई आबकारी नीति पर चर्चा किए जाने की संभावना है.
Punjab Election Result 2022: ड्राइवर और सफाई कर्मचारी के बेटे ने पंजाब के सीएम चन्नी को चटाई धूल
कुल 10 मंत्री लेंगे शपथ
19 मार्च को कुल 10 मंत्री पंजाब के कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेंगे. आप विधायक हरपाल सिंह चीमा, डॉ. बलजीत कौर, हरभजन सिंह ईटीओ और डॉ. विजय सिंगला मंत्री पद की शपथ लेंगे. आप विधायक गुरमीर सिंह मीत हायर, हरजोत सिंह बैंस, लाल चंद कटारूचक, कुलदीप सिंह धालीवाल, लालजीत सिंह भुल्लर, ब्रम शंकर (जिम्पा) भी मंत्री बनेंगे.
Punjab Election Result 2022: पहले ही चुनावी दंगल में सिद्धू को दी पटखनी, जानिए कौन हैं Jeevan Jyot Kaur
पंजाब कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत 18 पद शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंत्रियों के रूप में शामिल किए जाने वाले विधायकों के अंतिम नाम तय करने से पहले पार्टी के कुछ विधायकों की ओर से लगातार लॉबिंग चल रही थी. कुछ विधायकों द्वारा लॉबिंग के कारण पार्टी के शीर्ष अधिकारियों को दबाव में माना जा रहा था.
जिन लोगों ने सिद्धू के लिए गड्ढे खोदे वो खुद उनमें 10 गुना अंदर दफन हो गए: Navjot Singh Sidhu
उगोके, चरणजीत सिंह और जीवन ज्योत को नहीं मिली जगह!
भदौड़ विधानसभा से पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को शिकस्त देने वाले लाभ सिंह उगोके, चमकौर साहिब विधायक डॉ. चरणजीत सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू को शिकस्त देने वाली जीवन ज्योत कौर को पंजाब कैबिनेट में जगह नहीं मिली है. आम आदमी पार्टी ने पंजाब की कुल 117 में से 92 सीटें हासिल की हैं.
- Log in to post comments
Punjab Cabinet 2022: आज होगा शपथ ग्रहण समारोह, 10 मंत्री लेंगे शपथ, देखें List