Shocking News: महाराष्ट्र के पुणे में एक और खौफनाक मामला सामने आया है. 38 वर्षीय आईटी इंजीनियर ने अपनी पत्नी के अवैध संबंध होने के शक का बदला अपने साढे़ तीन साल के बेटे से लिया. इंजीनियर ने पत्नी की बेवफाई का बदला लेने के लिए अपने इकलौते बेटे का गला बकरे की तरह रेतकर उसकी हत्या कर दी और शव को फॉरेस्ट इलाके में फेंक दिया. इंजीनियर को शक था कि पत्नी के अवैध संबंधों के कारण किसी दूसरे व्यक्ति के स्पर्म से बेटा पैदा हुआ है. पुणे के चंदन नगर में हुई इस घटना में पुणे पुलिस ने आरोपी पिता को नशे की हालत में एक लॉज से गिरफ्तार किया है, जहां वो हत्या करने के बाद छिपा हुआ था. 

आंध्र प्रदेश का रहने वाला है आरोपी इंजीनियर
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम इलाके के रहने वाला हिम्मत माधव टिकेटी पुणे की एक आईटी कंपनी में इंजीनियर है. पुणे में हिम्मत अपनी पत्नी स्वरूपा और इकलौते बेटे के साथ चंदन नगर इलाके में रहता है. पुणे पुलिस (Pune Police) के मुताबिक, माधव को स्वरूपा के किसी दूसरे से अवैध संबंध होने का शक था. इसे लेकर गुरुवार (20 मार्च) को दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. माधव ने शक गहरा होने पर उसी दिन दोपहर 12.30 बजे के करीब घर छोड़ दिया और एक लॉज में रहने चला गया. माधव अपने साथ अपने इकलौते बेटे को भी ले गया था. घर से निकलने के बाद माधव एक बार में पहुंचा और देर शाम तक शराब पीता रहा. इसके बाद वह सुपर मार्केट में गया और फिर चंदन नगर के करीब फॉरेस्ट एरिया में जाकर उसने बेटे की हत्या कर दी.

रात तक नहीं लौटने पर पत्नी पहुंची पुलिस के पास
माधव की पत्नी स्वरूपा को लगा कि झगड़ा होने के कारण माधव बेटे को लेकर घर से निकला है और थोड़ी देर में गुस्सा शांत होने पर लौट आएगा. देर रात तक दोनों की कोई खबर नहीं मिलने पर स्वरूपा चिंतित हो गई. वह सीधे चंदन नगर पुलिस स्टेशन पहुंची और अपने पति व बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने तत्काल दोनों की तलाश शुरू कर दी. एक CCTV कैमरे की फुटेज में माधव दोपहर 2.30 बजे अपने बेटे माधव के साथ दिखाई दिया, लेकिन इसके बाद शाम 5 बजे वह उसी कैमरे की फुटेज में अकेला कपड़े खरीदता हुआ दिखाई दिया. इससे पुलिस को कुछ शक हुआ और माधव की तलाश शुरू कर दी गई.

मोबाइल लोकेशन से तलाश किया माधव
पुलिस ने माधव के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस कर उसका पता लगा लिया और उस लॉज तक पहुंच गई, जहां वह ठहरा हुआ था. पुलिस को माधव इतने गहरे नशे में धुत्त मिला कि बात भी नहीं कर पा रहा था. नशा उतरने के बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो माधव ने बेटे की हत्या की बात स्वीकार कर ली. यह सुनकर पुलिसकर्मी हैरान रह गए. उन्होंने माधव को ले जाकर फॉरेस्ट एरिया में घटनास्थल को ट्रेस किया तो वहां उनके बच्चे का शव मिल गया, जिसका गला बेदर्दी के साथ चाकू से रेता हुआ था. चंदन नगर थाने के सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि आरोपी को कस्टडी में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है. उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Pune Horror Murder IT engineer Slits Throat Of 3-Year-Old Son after Suspecting Wife Of Infidelity in pune maharashtra read shocking news
Short Title
बीवी पर था बेवफाई का शक, IT इंजीनियर ने बकरे की तरह रेत दी 3 साल के बेटे की गर्द
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pune में आईटी इंजीनियर ने पत्नी के अवैध संबंधों के शक में बेटे का गला रेतकर हत्या कर दी है.
Caption

Pune में आईटी इंजीनियर ने पत्नी के अवैध संबंधों के शक में बेटे का गला रेतकर हत्या कर दी है.

Date updated
Date published
Home Title

बीवी पर था बेवफाई का शक, IT इंजीनियर ने बकरे की तरह रेत दी 3 साल के बेटे की गर्दन

Word Count
574
Author Type
Author