डीएनए हिंदी: Pulwama Encounter Latest News- जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर के दौरान एक आतंकी को मार गिराया है. भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF की जॉइंट टीम के साथ यह एनकाउंटर गुरुवार देर शाम तब शुरू हुआ था, जब दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था. एक मुखबिर से मिली खास सूचना पर पुलवामा के अरिहल गांव में छापा मारा गया, जहां पहले से मौजूद आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग के दौरान एक आतंकी मारा गया. देर रात तक इलाके में मौजूद अन्य आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों का एनकाउंटर चल रहा था.
मारे गए आतंकी की नहीं हुई पहचान
जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) के एक अधिकारी ने आतंकी के ढेर होने की पुष्टि की है. अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि सर्च ऑपरेशन के दौरान अरिहल गांव में एक आतंकी छिपा हुआ था. इस आतंकी ने सुरक्षा बलों पर हमला करने की कोशिश की. इसके बाद शुरू हुए एनकाउंटर के दौरान सुरक्षा बलों की गोली ने इस आतंकी को ढेर कर दिया है. इलाके में बाकी आतंकियों की भी तलाश की जा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

India Army (File Photo)
Pulwama Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने ढेर किया एक आतंकी