डीएनए हिंदीः दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी एडमिशन काफी गहमागहमी भरा मुद्दा होता है. इसके लिए काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा सामने आती है. ऐसे में ना सिर्फ अभिभावकों को बल्कि दिल्ली सरकार को भी पहले से ही तैयारी करनी होती है. बीते साल जहां कोविड के चलते नर्सरी की दाखिला प्रक्रिया काफी देरी से शुरू हो पाई थी. वहीं सत्र 2022-23 के लिए दाखिले की प्रक्रिया को समय से शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. आवेदन करने के लिए अभिभावकों को स्कूलों की वेबसाइट पर जाना होगा जहां उन्हें सारी जानकारी प्राप्त होगी. आमतौर पर हर नये शैक्षणिक सत्र के लिए दिल्ली नर्सरी एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया दिसंबर महीने में शुरू कर दी जाती है.
शिक्षा निदेशालय ने जारी किए आदेश
दिल्ली सरकार के डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन यानी शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी दाखिले के लिए एप्लीकेशन की प्रक्रिया शुरू करने की तारीख 15 दिसंबर तय की है. शिक्षा निदेशालय ने सभी निजी स्कूलों को 14 दिसंबर तक दाखिले संबंधी प्रक्रिया के दिशा-निर्देश अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करने के आदेश जारी कर दिए हैं. यानी 14 दिसंबर तक नर्सरी एडमिशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म स्कूलों की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा.
ये हैं अहम तारीखें
15 दिसंबर को जहां दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, वहीं दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 जनवरी 2022 तय की गई है. चुने गए कैंडीडेट्स की पहली लिस्ट और वेटिंग लिस्ट 4 फरवरी को जारी की जाएगी. इसके बाद दूसरी सूची 21 फरवरी को जारी होगी, वहीं तीसरी सूची जारी होने की संभावित तारीख 15 मार्च तय की गई है. दिल्ली सरकार के अनुसार 31 मार्च 2022 को दाखिले की ये प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
क्या होगी उम्र
दाखिले के लिए अधिकतम आयु सीमा 31 मार्च 2022 तक तीन-चार या पांच साल होनी चाहिए. डोओई ने ये निर्देश भी दिए हैं कि अभिभावकों के शैक्षिक स्तर के बारे में, उनकी खान-पान संबंधी आदतों के बारे में या प्रोफेशनल बैकग्राउंड के बारे में जानकारी ना मांगी जाए. साथ ही पहले आओ पहले पाओ सिस्टम भी दाखिला प्रक्रिया के लिए मान्य नहीं होगा.
- Log in to post comments

nursery admission