Priyanka Gandhi Viral Video: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने शुक्रवार (13 दिसंबर) को पहली बार संसद में भाषण दिया है. लोकसभा में दिए भाषण में प्रियंका ने उन्नाव रेप केस से लेकर संभल हिंसा तक का मुद्दा उठाया है. इस दौरान उन्होंने 1975 के आपातकाल का भी जिक्र किया. साथ ही जातिगत जनगणना का भी मुद्दा उठाया. इसी दौरान प्रियंका ने अपनी पार्टी की तय लाइन पर चलते हुए बिजनेसमैन गौतम अडानी को लेकर मोदी सरकार पर हमला भी बोला. अडानी पर हमला बोलने के दौरान प्रियंका गांधी इतना बहक गईं कि हिमाचल प्रदेश में अपनी ही पार्टी की सरकार की आलोचना कर डाली. प्रियंका गांधी के भाषण का यह हिस्सा सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो गया है, जिसके बाद लोग कह रहे हैं कि बहन भी अपने भाई जितनी ही 'बुद्धिमान' निकलीं.

अडानी को सबकुछ बेचने का आरोप लगा रही थीं प्रियंका
प्रियंका गांधी ने संसद में अडानी के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने मोदी सरकार पर सबकुछ अडानी को बेचने का आरोप लगाता हुए कहा कि अमेरिका के आरोपों पर सत्तारूढ़ सरकार सदन में चर्चा को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि देश के 1.4 अरब लोगों की अनदेखी कर बंदरगाह, सड़कें, खदानों समेत सारी संपत्ति उसे दे दी गई है. अडानी पर हमला बोलते-बोलते प्रियंका ने कहा,'आज हिमाचल में देखिए, जितने भी कानून बने हैं. सब बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए बने हैं. हिमाचल में जो सेब उगता था, उसके छोटे-छोटे किसान रो रहे हैं. क्योंकि एक व्यक्ति के लिए सबकुछ बदला जा रहा है.' प्रियंका के इतना कहने पर सत्ताधारी NDA गठबंधन के सांसदों ने ही तालियां बजानी शुरू कर दीं, क्योंकि प्रियंका अनजाने में अपनी ही पार्टी की बुराई कर रही थीं. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस की ही सरकार है. प्रियंका के संबोधन वाला यह हिस्सा भाजपा ने अपने ऑफिशियल हैंडल से भी एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया है. इसके अलावा भी लोगों ने इसे जमकर पोस्ट किया है और यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

संविधान तोड़ने की कोशिश कर रही है सरकार
प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर संविधान को कमजोर करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे ऐसे नहीं होते तो ये लोग संविधान बदलने की कोशिश में जुट जाते. संविधान ऐसा सुरक्षा कवच है, जो देशवासियों को सुरक्षित रखता है. दुख की बात ये है कि मेरे सत्तापक्ष के साथी अब संविधान को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं, उन्होंन पिछले 10 साल में सुरक्षा कवच तोड़ने की कोशिश की है. ये लोग संविधान की बार-बार अब बात इसीलिए कर रहे हैं, क्योंकि चुनावी नतीजों ने इन्हें सिखा दिया है कि जनता देश का संविधान खुद सुरक्षित रखेगी.
 
देश को चाहिए जातीय जनगणना
प्रियंका गांधी ने भी जातीय जनगणना की जरूरत का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि जाति जनगणना से देश में किसकी कितनी संख्या है, ये पता चलेगा. सरकार आरक्षण को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. जातिगत जनगणना इसलिए जरूरी है ताकि हम सबकी स्थिति जान सकें और उसके हिसाब से नीतियां बनाई जा सकें. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Priyanka Gandhi Viral Video Priyanka Gandhi first parliament speech congress mp attacked on own Himachal Pradesh Government read parliament news
Short Title
संसद में BJP पर अटैक में भटकीं प्रियंका गांधी, कांग्रेस सरकार की ही करने लगीं बु
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Priyanka Gandhi
Date updated
Date published
Home Title

संसद में BJP पर अटैक में भटकीं प्रियंका गांधी, कांग्रेस सरकार की ही करने लगीं बुराई, Video

Word Count
567
Author Type
Author