डीएनए हिंदी: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod) ने पार्टी के उदयपुर चिंतन शिविर में सुझाव दिया है कि अगर राहुल (Rahul Gandhi) अध्यक्ष पद नहीं संभालना चाहते हैं तो प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) को कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में पदभार संभालना चाहिए. उत्तर प्रदेश के नेता ने हिंदुत्व के मुद्दे को अपनाने और देश के लोगों का विश्वास वापस जीतने का भी आह्वान किया है. उन्होंने मांग की है कि युवा पीढ़ी के मोर्चे से पार्टी का नेतृत्व होना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान में सचिन पायलट को पदोन्नत करने की बात कही है.
प्रमोद कृष्णम ने कहा, "समय आ गया है कि राहुल गांधी को पार्टी की बागडोर संभालनी चाहिए और अगर किसी कारण से वह इस भूमिका को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं तो प्रियंका गांधी वाड्रा को आगे आना चाहिए और पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए क्योंकि वह देश में सबसे लोकप्रिय चेहरा हैं."
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि करोड़ों लोग चाहते हैं कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में वापसी करें. हम सभी फिर चाहते हैं कि वह पार्टी अध्यक्ष का पद संभालें, लेकिन कुछ कारणों से अगर वह पदभार संभालने को तैयार नहीं हैं तो देश भर में करोड़ों लोग चाहते हैं कि सबसे लोकप्रिय नेता प्रियंका गांधी वाड्रा उनकी जगह लें."
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने 2019 के आम चुनावों के बाद पार्टी की चुनावी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद में कांग्रेस कार्यसमिति ने सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष चुना था. अभी पार्टी का कोई नियमित अध्यक्ष नहीं है.
Manik Saha होंगे त्रिपुरा के नए सीएम, बिप्लब देओ ने ट्वीट में की पुष्टि
कई असंतुष्ट कांग्रेस नेताओं ने पार्टी से एक पूर्णकालिक कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति और अपने आंतरिक लोकतंत्र को मजबूत करने की मांग की है. वहीं राजस्थान की राजनीति को लेकर उन्होंने कहा है कि सचिन पायलट को राजस्थान में अहम पद मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि पायलट एक लोकप्रिय युवा नेता हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि गहलोत लोकप्रिय नहीं हैं.
Mohammad Bin Zayed होंगे यूएई के नए राष्ट्रपति, पीएम मोदी के साथ है अच्छी दोस्ती
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Priyanka Gandhi को बनाया जाए कांग्रेस अध्यक्ष, चिंतन शिविर में उठी बड़ी मांग