Priyanka Gandhi Bag Row: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी संसद के अंदर 'फिलिस्तीन' के समर्थन वाला हैंडबैग लेकर आईं थीं, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया था. भाजपा नेतृत्व में सत्ताधारी दलों ने इसके जरिये कांग्रेस पर मुस्लिम तुष्टिकरण को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था, लेकिन प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने मंगलवार को इस आरोप का अलग ही तरीके से जवाब दिया है. प्रियंका गांधी मंगलवार को भी संसद में वैसा ही एक और हैंडबैग लेकर पहुंच गई. इस बार भी हैंडबैग पर किसी एक जगह चल रही हिंसा का विरोध किया गया था. इस बार उनके हैंडबैग पर बांग्लादेश में हिंदू और ईसाई अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के खिलाफ अपील लिखी हुई थी. प्रियंका के बैग पर एक तरफ अंग्रेजी में और एक तरफ हिंदी में लिखा था 'बांग्लादेशी हिंदुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हों'. इसके जरिये प्रियंका ने बांग्लादेश में इस साल के मध्य में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार का तख्तापलट होने के बाद अल्पसंख्यकों के खिलाफ शुरू हुई हिंसा का विरोध किया है. प्रियंका गांधी के इस 'बैग मूव' पर भाजपा सांसद व फिल्म एक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) ने तंज कसा है. उन्होंने कहा,'बैग पर लिखने से कुछ नहीं होगा. संसद में सवाल उठाइए. सरकार इसका जवाब देगी.'
'बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के खिलाफ बोले सरकार'
प्रियंका गांधी ने बांग्लादेशी हिंदुओं-ईसाइयों के समर्थन में विपक्षी सांसदों के साथ संसद परिसर में प्रदर्शन भी किया. इससे पहले सोमवार को उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान लोकसभा में भी यह मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा था कि सरकार को बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. हिंदुओं और ईसाइयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ढाका के साथ कूटनीतिक बातचीत करनी चाहिए.
विपक्षी सांसद उतरे प्रियंका गांधी के पक्ष में
प्रियंका गांधी के 'बैग मूव' ने विपक्ष के अन्य सांसदों को भी प्रेरित किया है. मंगलवार को प्रियंका के साथ कई अन्य विपक्षी सांसद भी उनके जैसा बैग लेकर संसद परिसर में पहुंचे और प्रदर्शन में उनका साथ दिया. हालांकि प्रियंका पर बांग्लादेश वाले बैग को लेकर भी सत्ताधारी सांसदों ने उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.
'घरेलू मुद्दों से ज्यादा विदेश की है प्रियंका को चिंता'
भाजपा सांसदों ने प्रियंका गांधी पर आरोप लगाया है कि उन्हें घरेलू मुद्दों से ज्यादा विदेशी समस्याओं की चिंता हो रही है. भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि प्रियंका को ये मुद्दा संसद में उठाना चाहिए. तब सरकार जवाब देगी. अनुराग ठाकुर ने कहा कि क्या बैग कोई बयान है? वे बांग्लादेशी हिंदुओं के मुद्दे पर लगातार चु्प्पी क्यों साधे हुए हैं? यह एक बड़ा सवालिया निशान है? यह भारतीय संसद है. सांसद देश के हर कोने से चुनकर आते हैं और 140 करोड़ भारतीयों की चिंताएं उठाते हैं. पहले असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने 'जय फिलिस्तीन' नारा लगाया और अब प्रियंका गांधी संसद में फिलिस्तीन बैग लेकर आती हैं.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'फिलिस्तीन' पर रार के बीच दूसरा बैग लेकर पहुंची प्रियंका गांधी, जानें अब किया किसका समर्थन