डीएनए हिंदी: पीएम मोदी ने आज जापान के प्रधानमंत्री फुमियो Fumio Kishida से हैदराबाद हाउस में मुलाकात की है. किशिदा 2 दिनों के भारत दौर पर आए हैं. जापानी पीएम 14वीं भारत-जापान वार्षिक समिट में हिस्‍सा लेंगे. आज पीएम मोदी के साथ मुलाकात में दोनों शीर्ष नेताओं के बीच दि्वपक्षीय वार्ता हुई है. इसमें वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा के साथ भारत और जापान के मजबूत संबंधों पर भी बात की गई है. यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच जापानी पीएम का भारत दौरा अहम है.

भारत में 42 अरब डॉलर के निवेश की दे सकते हैं सौगात
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा शनिवार को अपनी भारत यात्रा के दौरान देश में 5,000 अरब येन (42 अरब अमेरिकी डॉलर) के निवेश की घोषणा कर सकते हैं. पीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दोनों देशों के बीच आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत बनाने पर भी चर्चा की गई है. 

पढ़ें: क्या फिर खुलेगी Kashmiri Pandits पर हुए अत्याचारों की फाइल? राष्ट्रपति से SIT जांच की गुहार

भारत में जापान कर रहा है भारी निवेश 
भारत और जापान के संबंध दशकों से प्रगाढ़ हैं. पीएम मोदी के कार्यकाल में इन संबंधों को और भी मजबूती मिली है. फिलहाल जापान भारत के शहरी इन्फ्रास्ट्रक्चर और बुलेट ट्रेन और रेलवे के आधुनिकीकरण में सहयोग कर रहा है. जापान की मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दोनों देशों के बीच कार्बन कटौती से संबंधित एक ऊर्जा सहयोग दस्तावेज पर हस्ताक्षर भी किया जा सकता है. 

रूस-यूक्रेन संकट के बीच अहम दौरा है 
बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष ने वैश्विक राजनीति में भी भूचाल ला दिया है. जापान अमेरिका के खास सहयोगी देशों में से माना जाता है और अमेरिका के नेतृत्व में रूस पर सख्त प्रतिबंध लगाए गए हैं. जापान के पीएम का दौरा ऐसी परिस्थितियों के बीच हो रहा है जब भारत ने पुराने दोस्त रूस का साथ नहीं छोड़ा है. रणनीतिक और वैश्विक संबंधों के लिहाज से भी यह दौरा खासा अहम है. 

 

पढ़ें: सीएम Yogi Adityanath ने गोरखपुर में खेली Holi, प्रचंड जीत की खुशी में जनता पर उड़ाया रंग

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Prime Minister narendra modi and japan pm kishida held productive talks in delhi
Short Title
PM Modi ने जापान के पीएम से की मुलाकात, 42 अरब डॉलर निवेश की मिल सकती है खुशखबरी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
pm modi japan pm meeting
Date updated
Date published
Home Title

PM Modi ने जापान के पीएम से की मुलाकात, 42 अरब डॉलर निवेश की मिल सकती है खुशखबरी!