डीएनए हिंदी: राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election 2022) के लिए आज (18 जुलाई) को मतदान होना है. 21जुलाई को परिणाम घोषित होगें. इसके बाद 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह होगा. लेकिन मतदान से पहले कुछ पार्टियों को क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है. इसी के मद्देनजर पश्चिम बंगाल बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को एक फाइव स्टार होटल में शिफ्ट कर दिया है.
जानकारी के मुताबाकि, बीजेपी के 69 विधायकों को न्यूटाउन इलाके के फाइव स्टार होटल में ठहराया गया है और ये सभी एक साथ विधानसभा जाकर वोटिंग करेंगे. माना जा रहा है कि इन विधायकों के ऊपर विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को वोट डालने का दवाब बनाया जा रहा है, इसलिए बीजेपी की ओर से यह कदम उठाया जा रहा है.
बिहार में भी BJP को क्रोस वोटिंग का डर
वहीं, बिहार में भी बीजेपी को क्रॉस वोटिंग का डर है. बिहार बीजेपी का दावा है कि कई विधायक एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट न डालकर क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं.डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष विधायकों की अंतरात्मा द्रौपदी मुर्मू का विरोध करने की नहीं सौचेगी. हमें उम्मीद है कि विपक्ष के कुछ साथी भी द्रौपदी मुर्मू को समर्थन करेंगे.
25 जुलाई को खत्म होगा राष्ट्रपति का कार्यकाल
बता दें कि 18 जुलाई को देश भर के निर्वाचित विधायक और सांसद भारत के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान करेंगे. संविधान (Indian Constitution) के अनुच्छेद 62(1) के मुताबिक राष्ट्रपति की पदावधि की समाप्ति से हुई रिक्ति को भरने के लिए निर्वाचन, पदावधि की समाप्ति से पहले ही पूर्ण कर लिया जाएगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) का कार्यकाल 25 जुलाई को समाप्त हो रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Presidential Election: बंगाल में BJP को क्रॉस वोटिंग का डर, सभी MLA को होटल में किया शिफ्ट