डीएनए हिंदी: लोकसभा चुनाव में भले ही अभी दो साल का वक्त हो लेकिन कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव हार के बाद तैयारियां शुरू कर दी हैं. शनिवार को दिल्ली में आयोजित अहम बैठक में राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के सामने प्रजेंटेशन दी. 

न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि प्रशांत किशोर आने वाले दिनों में कांग्रेस में शामिल होंगे लेकिन उन्होंने पार्टी में कोई खास पद नहीं मांगा है. 

सूत्र ने बताया, प्रशांत किशोर ने अपनी प्रस्तुति में कहा कि कांग्रेस पार्टी को 370 सीटों पर ध्यान देना चाहिए. कांग्रेस को यूपी, बिहार और ओडिशा में अकेले लड़ना चाहिए. तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में कांग्रेस को गठबंधन में लड़ना चाहिए. प्रशांत किशोर की बातों पर राहुल गांधी ने हामी भरी. 

क्या कांग्रेस को लगेगा एक और बड़ा झटका? Hardik Patel ने ट्वीट कर कही यह बात 

कांग्रेस में प्राण फूंकने के लिए Robert Vadra हैं तैयार, कहा- जनता चाहेगी तो...

प्रशांत किशोर राजनीतिक रणनीतिकार हैं. वह भारतीय राजनीति में आने और एक राजनीतिक रणनीतिकार के रूप में काम करने से पहले आठ साल तक संयुक्त राष्ट्र के साथ काम कर चुके हैं. 2011 में उन्होंने टीम मोदी में एंट्री ली थी. यहीं से उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत हो गई थी. उन्होंने इसके बाद 2012 में गुजरात चुनाव के लिए काम किया. उसके बाद प्रशांत किशोर बीजेपी, जेडीयू, कांग्रेस, आप, डीएमके और टीएमसी के लिए काम कर चुके हैं. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
Prashant Kishor to join Congress, gave presentation to Rahul Gandhi
Short Title
Congress में होंगे शामिल प्रशांत किशोर, राहुल गांधी को दिया प्रजेंटेशन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
prashant kishor and rahul gandhi
Caption

प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनावों की रणनीति बताई है. 

Date updated
Date published
Home Title

Congress में होंगे शामिल प्रशांत किशोर, राहुल गांधी को दिया प्रजेंटेशन