Poonch Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनावों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों ने पुंछ जिले में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के काफिले को निशाना बनाया है, जिसमें 6 जवान घायल हुए थे. एक जवान अस्पताल में इलाज के दौरान शहीद हो गया, जबकि अन्य 5 घायलों में से भी एक की हालत गंभीर है. अधिकारियों ने बताया है कि काफिले के वाहनों पर पुंछ के सुरकोट इलाके में शाह सितार एरिया के करीब हमला हुआ था. वाहनों को जनरल एरिया में बने एयर बेस पर पहुंचना था. आतंकियों की तलाश में भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स की स्थानीय यूनिट ने पूरा इलाका घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
In the ensuing gunfight with terrorists, the Air Warriors fought back by returning fire. In the process, five IAF personnel received bullet injuries and were evacuated to the nearest military hospital for immediate medical attention. One Air Warrior succumbed to his injuries… pic.twitter.com/WNAeRnc0sJ
— ANI (@ANI) May 4, 2024
सुरनकोट के पास हुआ है आतंकी हमला
PTI के मुताबिक, भारतीय वायुसेना के काफिले पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया है. आतंकी पहले ही पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में घात लगाकर बैठे थे. सुरनकोट के सनाई गांव के पास वायुसेना के काफिले में शामिल दो वाहनों के करीब आते ही आतंकियों ने ऑटोमैटिक राइफलों से फायरिंग शुरू कर दी. काफिले में शामिल वाहनों के ड्राइवरों ने किसी तरह फायरिंग के बीच ही अपने वाहनों को वहां से निकाला. वायुसेना के काफिले पर हमले की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय राइफल्स की लोकल यूनिट और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम तत्काल मौके की तरफ रवाना हो गई और पूरे इलाके को घेर लिया.
#WATCH | J&K: Visuals of tight security checking by Indian Army personnel at Sanai area near Jarran Wali Gali (JWG) Poonch, in Surankot.
— ANI (@ANI) May 4, 2024
An Indian Air Force vehicle convoy was attacked by terrorists in the Poonch district. The injured troops have been airlifted to Command… pic.twitter.com/I747iXbndd
घायल जवानों को किया उधमपुर के लिए एयरलिफ्ट
सुरनकोट की जवाहर वाली गली के पास सनाई गांव में हुए आतंकी हमले में वायुसेना के 6 जवान घायल हुए हैं. घायलों में कुछ की हालत गंभीर है. सभी घायलों को एडवांस ट्रीटमेंट के लिए पुंछ से एयरलिफ्ट कर उधमपुर पहुंचाया गया है, जहां उन्हें कमांड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. सनाई इलाके में राष्ट्रीय राइफल्स की टीम सर्च ऑपरेशन चलाने के साथ ही एक-एक वाहन की तलाशी ले रही है.
(With ANI and PTI Inputs)
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एयरफोर्स के काफिले पर आतंकी हमला, 1 जवान शहीद और 5 घायल