डीएनए हिंदी: आगरा स्थित विश्व प्रसिद्ध ताजमहल परिसर में मौजूद ताज मस्जिद में कथित रूप से बिना अनुमति नमाज पढ़ने के आरोप में चार पर्यटकों को गिरफ्तार किया गया. उल्लेखनीय है कि स्मारक के रखरखाव की जिम्मेदारी संभाल रहे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने परिसर में केवल शुक्रवार को नमाज पढ़ने की अनुमति दी है.
ताजगंज पुलिस थाने के निरीक्षक इंसपेक्टर भूपेंद्र बालियान ने बृहस्पतिवार को बताया कि घटना बुधवार शाम की है और गिरफ्तार चारों पर्यटकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-153 (दंगा भड़काने की मंशा से उकसाना)के तहत कार्रवाई की गई है. सूत्रों ने बताया कि परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे CISF के जवानों ने बुधवार को ताजमहल परिसर स्थित ताज मस्जिद में जिन चार पर्यटकों को नमाज पढ़ते पकड़ा है, उनमें से तीन हैदराबाद के हैं जबकि एक प्रदेश के ही आजमगढ़ जिले का निवासी है.
पढ़ें- Hijab Issue: कर्नाटक में फिर छिड़ेगा हिजाब पर विवाद? मुस्लिम छात्राओं ने किया बड़ा दावा
CISF ने चारों को ताजगंज थाने की पुलिस को सौंप दिया. ASI के अधीक्षण पुरातत्वविद् राजकुमार पटेल ने बताया कि केवल शुक्रवार को ही ताजमहल परिसर में नमाज की अनुमति है. उन्होंने बताया कि नियमानुसार ताजमहल शुक्रवार को पर्यटकों के लिए बंद रहता है, लेकिन यहां स्थित मस्जिद में नमाज पढऩे वालों के लिए दोपहर दो बजे तक स्मारक को खोला जाता है.
पढ़ें- जेल में मुंशी का काम करेंगे Navjot Singh Sidhu, जानिए मिलेंगे कितने रुपये
ASI के मुताबिक, ताजमहल की मस्जिद में केवल शुक्रवार को ही नमाज की अनुमति है और वह भी ताजगंज के स्थानीय लोगों को. बालियान ने बताया कि चारों युवक पुलिस हिरासत में हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ताज मस्जिद में नमाज पर रोक की जानकारी कुछ दिन पहले तक नहीं सुनी गई थी.
पढ़ें- PM Modi ने की CM योगी की तारीफ, जानिए क्या कहा
ताजमहल स्थित इंतजामिया कमिटी के अध्यक्ष इब्राहिम जैदी ने कहा, "ताजमहल स्थित मस्जिद में नियमित रूप से नमाज पढ़ी जा रही थी. लेकिन कुछ दिन पहले ASI ने दावा किया कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार मस्जिद परिसर में शुक्रवार को छोड़कर नमाज पढ़ने पर रोक है."
पढ़ें- Gyanvapi Masjid: अब सोमवार को होगी सुनवाई, जानिए आज क्या हुआ
जैदी ने कहा कि कमिटी ने ASI से रोक की जानकारी सबूत के साथ लिखित में देने और बोर्ड लगाकर पर्यटकों को इस संबध में सूचना देने की मांग की है. गिरफ्तार पर्यटकों के साथ मौजूद लखनऊ के टूरिस्ट गाइड विनोद दीक्षित ने दावा किया कि आरोपियों को नमाज पर रोक की जानकारी नहीं थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments

Photo Credit: Zee News
Taj Mahal में पढ़ी नमाज तो पुलिस ने लिया यह एक्शन