डीएनए हिंदीः दिल्ली के तीन मूर्ति एस्टेट में बनाया जा रहा प्रधानमंत्री संग्रहालय उद्घाटन के लिए तैयार है. सूत्रों का कहना है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो 14 अप्रैल यानी बीआर अंबेडकर की जयंती के मौके पर संग्रहालय का उद्घाटन कर दिया जाएगा.
इस संग्रहालय को बनाने के लिए 2018 में 271 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी गई थी जिसमें पूर्व प्रधानमंत्रियों की दुर्लभ तस्वीरें, भाषण, वीडियो क्लिप, समाचार पत्र, साक्षात्कार और मूल लेखन प्रदर्शित किए जाएंगे.
पढ़ें- पंजाब में AAP के प्रदर्शन पर सभी की नजर, अभी तक दिखे ये बदलाव
प्रधानमंत्रियों को समर्पित संग्रहालय
संग्रहालय को 2020 में अक्टूबर तक तैयार करने का टारगेट रखा गया था लेकिन महामारी के कारण कार्य रुक गया था. दिल्ली के तीन मूर्ति एस्टेट में बनाया जा रहा यह संग्रहालय भारत के प्रधानमंत्रियों के योगदान को प्रदर्शित करेगा.
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो संग्रहालय में अब तक के सभी 14 भारतीय प्रधानमंत्रियों के जीवनकाल को कवर किया गया है जबकि जवाहरलाल नेहरू के जीवनकाल को नेहरू मेमोरियल संग्रहालय में ही दिखाया जाएगा.
पढ़ें- “Tina Dabi का फैसला निजी है, उन्हें उनके निजी फ़ैसलों के साथ छोड़ दीजिए...”
14 अप्रैल को क्यों चुना गया?
सूत्रों की मानें तो उद्घाटन की तिथि विशेष रूप से इसलिए चुनी गई है क्योंकि प्रधानमंत्रियों ने हमारे संविधान का पालन करते हुए काम किया है. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा को इस अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित किए जाने की संभावना है. 10,000 वर्ग मीटर भूमि पर बने इस संग्रहालय को 271 करोड़ रुपये की लागत में तैयार किया गया है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments