डीएनए हिंदीः मोदी सरकार की सबसे प्रभावशाली माने जानी वाली PM KISAN योजना की किस्तों के तहत आने वाले रुपयों का इंतजार सभी पात्र किसानों को रहता है. केंद्र सरकार अब 9 किस्तों के बाद जल्द ही 10वीं किस्त जारी कर सकती है. पहले खबरें थीं कि किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त इस महीने की 15 तारीख यानी आज दी जा सकती है लेकिन अब खबरें हैं कि ये किस्त 16 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ही जारी की जा सकती है.
पीएम की है चौंकाने की आदत
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा हर बार तय तारीख को किसानों के खातों में पहुंचा दिया जाता है लेकिन इसबार मोदी सरकार ने इस किस्त के पैसे भेजने को लेकर किसी तारीख का ऐलान नहीं किया है. वहीं इस बार की किस्त में विलंब हो रहा है. ऐसे में ये खबरें हैं कि 16 दिसंबर को ये किस्त जारी की जा सकती है. इसकी वजह ये है कि पीएम मोदी संभवतः किसानों को अचानक पैसा भेज के चौंका सकते हैं क्योंकि वो किसानों को हर बार कोई नया सरप्राइज देते रहते हैं.
16 दिसंबर को है संवाद
दरअसल, 16 दिसंबर को पीएम मोदी जीरो बजट फार्मिंग को लेकर एक विशेष कार्यक्रम करने वाले हैं. इसके तहत वो देश के 5000 से ज्यादा किसानों से सीधें जुड़ेंगे. ये माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 दिसंबर को ही देश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त रिलीज कर सकते हैं. आपको बता दें कि राज्य सरकार द्वारा दी गईं किसानों की जानकारी के सत्यापन के बाद अब किसानों का स्टेट 'Rft Signed by State For 10th Installment' ही दिख रहा है. इसके चलते ये माना जा रहा है कि किसी भी दिन किसानों के खाते में योजना के पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं.
ध्यान देने वाली बात ये है कि देश के सभी किसानों को मोदी सरकार की इस स्कीम का लाभ मिलता है. ऐसे में इसका फायदा उठाने के लिए किसानों pmkisan.nic.in की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. आपकी सभी जानकारियां सत्यापित होने के बाद आप इस योजाना के सहज पात्र बन सकते हैं और केन्द्र द्वारा जब भी पैसा भेजा जाएगा, वो आपको भी प्राप्त होगा.
- Log in to post comments