Uttar Pradesh News: देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले भाजपा की तरफ से महिलाओं के लिए अपना खजाना खोला जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पीएम उज्जवला योजना (PM Ujjwala Yojana) के तहत हर LPG सिलेंडर पर दी जा रही 300 रुपये की सब्सिडी को अगले वित्त वर्ष के लिए भी बढ़ा दिया है. इसे महिलाओं को होली का तोहफा (Holi Festival) बताया गया था. अब देश के सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश में भी महिलाओं को 'गिफ्ट' दे दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में भी उज्जवला योजना की लाभार्थी महिलाओं को होली के पर्व पर मुफ्त गैस सिलेंडर देना शुरू कर दिया है. इसका सीधा लाभ प्रदेश के 1.75 करोड़ गरीब लोगों को मिलने जा रहा है. 

दिवाली पर ही कर दी थी घोषणा
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने उज्जवला योजना के कनेक्शन लेने वाली महिलाओं को साल में 2 बार मुफ्त में सिलेंडर देने की घोषणा पिछले साल दिवाली के त्योहार पर ही कर दी थी. इस योजना के तहत एक सिलेंडर दिवाली पर्व पर और दूसरा सिलेंडर होली के पर्व पर देने की बात कही गई थी. दिवाली के त्योहार पर महिलाओं को मिलने वाला सिलेंडर निशुल्क करने के लिए 10 नवंबर, 2023 को खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही उनके बैंक खातों में पूरा पैसा सब्सिडी के तहत भेजने की शुरुआत की थी.

अब तक 1.31 करोड़ सिलेंडर दिए जा चुके हैं मुफ्त
इस योजना के तहत दिवाली पर शुरू किए गए मुफ्त सिलेंडर वितरण के तहत अब तक 1.31 करोड़ लाभार्थियों को इसका लाभ मिल चुका है. पहले चरण में 15 फरवरी, 2024 तक 80.30 लाख लाभार्थियों को सिलेंडर दिए गए थे, जबकि अब दूसरे चरण में 50.87 लाख लाभार्थियों को डिलीवरी हो चुकी है.

1.75 करोड़ लाभार्थियों को देने हैं 3.5 करोड़ मुफ्त सिलेंडर
योगी सरकार की इस घोषणा के तहत पूरे प्रदेश में उज्जवला योजना की करीब 1.75 करोड़ लाभार्थियों को 2 सिलेंडर मुफ्त देने हैं. इसका मतलब है कि प्रदेश सरकार लाभार्थियों को कुल 3.5 करोड़ सिलेंडर मुफ्त में उपलब्ध कराएगी. इसके लिए वित्त वर्ष 2023-24 में 2,312 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान राज्य सरकार ने किया था. 

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
PM Ujjwala Yojana Yogi Adityanath government give free LPG cylinder to womens on holi Read Uttar Pradesh News
Short Title
PM Modi के बाद अब CM Yogi दे रहे महिलाओं को होली गिफ्ट, त्योहार पर मुफ्त दे रहे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
LPG cylinder price hike.
Caption

LPG cylinder price hike.

Date updated
Date published
Home Title

PM Modi के बाद अब CM Yogi दे रहे महिलाओं को होली गिफ्ट, त्योहार पर मुफ्त दे रहे LPG सिलेंडर

Word Count
425
Author Type
Author