डीएनए हिंदी: देश में 5G नेटवर्क का इतंजार जल्द खत्म होना वाला है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 1 अक्टूबर को 5G सर्विस (India 5G Service) को लॉन्च करेंगे. दरअसल, एक अक्टूबर से इंडियन मोबाइल कांग्रेस की शुरुआत हो रही है, इस दिन ही 5जी सर्विस को रोलआउट किया जाएगा. 5G सर्विस को पीएम मोदी लॉन्च करेंगे इसकी जानकारी इंडियन मोबाइल कांग्रेस ने ट्वीट कर दी. 

इंडियन मोबाइल कांग्रेस ने ट्विटर पर एक पोस्टर शेयर किया था. जिस पर लिखा एक अक्टूबर से देश में 5G सर्विस की शुरुआत होगी और इसकी लॉन्चिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रगति मैदान में करेंगे. इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 (IMC 2022) का आयोजन 1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक होगा. Indian Mobile Congress का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI)मिलकर करते हैं.

Jio-Airtel ने की 5G सर्विसेस की तैयारी 
5G ऑक्शन के बाद केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 12 अक्टूबर तक देश में 5G सर्विसेस शुरू हो जाएंगी. वैष्णव ने कहा कि सरकार ने कम समय सीमा में देश में 5जी दूरसंचार सेवाओं के 80 प्रतिशत कवरेज का लक्ष्य दिया है.

ये भी पढ़ें- Cryptocurrency में आया भारी उछाल, क्या अभी निवेश करना रहेगा सही?

किन शहरों को मिलेगी 5G सर्विसेस
वहीं, Jio और  Airtel ने 5जी सर्विस के लिए तैयारी पूरी कर ली है. दोनों कंपनी अक्टूबर में अपनी 5G सर्विस को रोलआउट कर सकती हैं. यानी ग्राहकों को दिवाली से पहले 5G प्लान के बारे मिल सकती है. हालांकि, शुरुआत में कंपनी इस सर्विस को कुछ बड़े शहरों में ही रोलआउट करेगी. इनमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में 5G सर्विस पहले शुरू होंगी, जिन्हें बाद में अन्य शहरों में बढ़ाया जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
PM Narendra Modi will launch 5G service at India Mobile Congress on 1 October
Short Title
पीएम मोदी 1 अक्टूबर को 5G सर्विस इंडिया मोबाइल कांग्रेस में करेंगे लॉन्च
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
5G सर्विस
Caption

5G सर्विस

Date updated
Date published
Home Title

देश में 1 अक्टूबर से मिलेगी 5G सर्विस, PM मोदी करेंगे लॉन्च, सिर्फ ये 4 शहर ले पाएंगे फायदा