डीएनए हिंदी: स्वर कोकिला और भारत रत्न से सम्मानित Lata Mangeshkar के नाम पर Lata Deenanath Mangeshkar Award शुरू किया गया है. 24 अप्रैल को स्वर्गीय लता मंगेशकर के पिता मास्टर दीनानाथ की 80वीं पुण्यतिथि है. इस खास मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.

हर साल एक व्यक्ति को मिलेगा अवॉर्ड

मंगेशकर परिवार का कहना हैं, 'इस साल गुरु दीनानाथ जी का 80वां स्मृति दिवस है और इस अवसर पर हम पहली बार 'लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार' की स्थापना और पुरस्कार देंगे. यह पुरस्कार हर साल केवल एक व्यक्ति को दिया जाएगा जिसने हमारे राष्ट्र, लोगों और हमारे समाज के लिए पथप्रदर्शक, शानदार और अनुकरणीय योगदान दिया है' 

यह भी पढ़ें: देश में फिर गहराया Covid-19 संकट, 27 अप्रैल को PM मोदी करेंगे मुख्यमंत्रियों संग बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किया धन्यवाद

उन्होंने आगे कहा, यह घोषणा करते हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि इस पुरस्कार के पहले विजेता कोई और नहीं बल्कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जी हैं. वह हमारे सबसे माननीय नेता हैं. वह एक अंतरराष्ट्रीय राजनेता हैं जिन्होंने भारत को वैश्विक नेतृत्व के रास्ते पर खड़ा किया है. हमारे राष्ट्र में हर पहलू और आयाम में जो शानदार प्रगति हो रही है, वह उन्हीं से प्रेरित है. वह वास्तव में हमारे महान राष्ट्र के हजारों वर्षों के गौरवशाली इतिहास में देखे गए महानतम नेताओं में से एक हैं और हमारा परिवार और ट्रस्ट इस पुरस्कार को स्वीकार करने के लिए उनका धन्यवाद करते हैं.

इन दिग्गजों को पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित

1. लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
2. मास्टर दीनानाथ पुरस्कार- राहुल देशपांडे (भारतीय संगीत)
3.  मास्टर दीनानाथ पुरस्कार (विशेष पुरस्कार)- आशा पारेख (सिनेमा के क्षेत्र में समर्पित सेवाएं)
4. मास्टर दीनानाथ पुरस्कार (विशेष पुरस्कार) श्री जैकी श्रॉफ ने सिनेमा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं समर्पित की
5. मास्टर दीनानाथ पुरस्कार (आनंदमयी पुरस्कार) मुंबई डब्बावाला

यह भी पढ़ें: Article-370 हटने के बाद PM मोदी की पहली जनसभा आज, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात

 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे

Url Title
PM Narendra Modi will be awarded with first Lata Deenanath Mangeshkar award
Short Title
PM Modi को आज मिलेगा लगा दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Narendra Modi
Date updated
Date published
Home Title

PM Modi को आज मिलेगा 'लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड', यह सम्मान वाले पहले व्यक्ति बने पीएम