डीएन हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए वाराणसी (Varanasi) में अखिल भारतीय महापौर सम्मेलन (All-India Mayors’ Conference)  का उद्घाटन किया. इस सम्मेलन में अलग-अलग राज्यों के 120 महापौर ने हिस्सा लिया. इस सम्मेलन का विषय 'नया शहरी भारत रखा' गया था. उद्घाटन कार्यक्रम में शहरी विकास कार्यों पर एक लघु फिल्म भी दिखाई गई. 

प्रधानमंत्री ने वाराणसी से लोकसभा सदस्य होने के नाते सभी मेयरों का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा, 'काशी की अर्थव्यवस्था में मां गंगा का बहुत बड़ा हाथ है, इसी तरह हमें अपने-अपने शहरों में नदियों को महत्व देना चाहिए और हर वर्ष 'नदी उत्सव' मनाना चाहिए. हमारा प्रयास यह होना चाहिए कि हमारा शहर स्वच्छ हो और स्वस्थ हो.'

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में शहरी क्षेत्रों में रहने की सुविधा तय करने पर जोर देते हुये कहा कि सरकार ने जीर्ण-शीर्ण शहरी बुनियादी ढांचे और सुविधाओं की कमी के मुद्दों को दूर करने के लिए कई योजनाएं और कार्यक्रम शुरू किए हैं. शहरी विकास के क्षेत्र में भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की प्रमुख उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए एक प्रदर्शनी भी आयोजित की जा रही है जो 17 से 19 दिसंबर तक चलेगी.

पीएम मोदी के संबोधन की क्या हैं 5 बड़ी बातें?

1. पीएम मोदी ने कहा कि आपको तय करना चाहिए कि मेरे शहर की हर गली में हर बल्ब, एलईडी हो. इससे नगर पालिका, महानगर पालिका के बिजली का बिल काफी कम हो जाएगा और रोशनी भी अच्छी मिलेगी. उस प्रकार से अपने शहर के हर घर में भी एलईडी बल्ब उपलब्ध हो, इससे मध्यम वर्ग के घरों में बिजली का बिल कम होगा.

2. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें अपने शहर में हर वर्ष 7 दिन के लिए नदी उत्सव मनाना चाहिए. उसमें पूरे शहर को जोड़िए. इस उत्सव में नदी की सफाई, उसकी विशेषता पर फोकस किया जाए. काशी के गंगा घाट पर दुनियाभर के पर्यटक आते हैं. काशी की अर्थव्यवस्था को चलाने में माता गंगा को बहुत बड़ा योगदान है. हम सभी को अपने शहरों की नदी के प्रति एक संवेदनशील अप्रोच अपनानी होगी.

3. पीएम मोदी ने कहा कि हमारा शहर स्वच्छ रहे और स्वस्थ भी रहे, ये हमारा प्रयास होना चाहिए. शहर का विकास जन भागीदारी से होना चाहिए. जन भागीदारी पर बल देना चाहिए.

4. पीएम मोदी ने सलाह दी कि शहरों में दिव्यांगजनों को ध्यान में रखते हुए, हर नई इमारत, नई रोड, या अन्य निर्माण कार्य में सुगम्य भारत अभियान के प्रावधानों का पालन होना चाहिए. दिव्यांगजनों की तकलीफ को अपनी योजनाएं बनाते वक्त ध्यान में रखना जरूरी है.

5. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में ज्यादातर शहर पारंपरिक शहर ही हैं, पारंपरिक तरीके से ही विकसित हुए हैं. आधुनिकीकरण के इस दौर में हमारे इन शहरों की प्राचीनता भी उतनी ही अहमियत है.

Url Title
PM Narendra Modi virtually inaugurates All India Mayors Conference Varanasi Speech Details
Short Title
ऑल इंडिया मेयर कॉन्फ्रेंस में क्या बोले पीएम मोदी? पढ़ें 5 बड़ी बातें
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Narendra Modi. (Photo- @BJP4India/Twitter)
Caption

PM Narendra Modi. (Photo- @BJP4India/Twitter)

Date updated
Date published